.

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©भरत मल्होत्रा

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र


 

निगाहें मिलाना, मिलाकर झुकाना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

अकेले बिना बात के मुस्कुराना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

बेचैन हैं दिन, हैं बेताब रातें

करने को बाकी हैं कितनी ही बातें

मगर उसके आते ही सब भूल जाना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

निगाहें मिलाना, मिलाकर झुकाना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

मासूम फूलों की खुशबू में तू है

कोई भी हो लगता है पहलू में तू है

हर चेहरे में चेहरा तेरा उभर आना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

निगाहें मिलाना, मिलाकर झुकाना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

मैं चाँद हूँ, तुम मेरी चाँदनी हो

मेरी सूनी रातों की तुम रोशनी हो

तुम्हें पाने के रोज़ सपने सजाना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

निगाहें मिलाना, मिलाकर झुकाना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

मेरी सारी गज़लें मुकम्मल हैं तुमसे

शेर-ओ-सुखन की ये महफिल है तुमसे

तुम पर ही लिखना, तुम्हीं को सुनाना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

निगाहें मिलाना, मिलाकर झुकाना

मुहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है

 

ये खबर भी पढ़ें:

Business WhatsApp : व्हाट्सएप बिजनेस होने जा रहा है महंगा, अगर आप भी यूज करते हैं तो यहाँ जानिए सबकुछ; इस दिन लागू होगी नई कीमत, जानें क्या होगा असर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

बोधगया में 17वा इंटरनेशनल त्रिपिटक चेंटिंग समारोह, दुनिया के सभी बुद्ध अनुयायी देशों के भिक्खु संघ, उपासक, उपासिकाएं शामिल होकर धम्म के प्रति अपनी एकरुपता, श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करते हैं | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button