.

अधूरी कहानी…

©उषा श्रीवास, वत्स

परिचय- बिलासपुर, छत्तीसगढ़.


 

बाहर से हर चेहरा हंसता

हर दिल की एक कहानी है,

कोई पत्थर बन जाता और कोई

कहता एक आँख का पानी है।

 

आसानी से सब-कुछ कहाँ हासिल

यहाँ हर दिल की अधूरी कहानी है,

चुप रहना बेशक आँख से एक कतरा बहा देना

चुप रहकर जिम्मेदारियाँ निभानी है।

 

लग ना जाए जिस्म पर घाव कहीं

दिल ने कहा दर्द में कितनी सुनामी है,

इतिहास गवाह है मुहब्बत में मंजिल नही मिलती

लिख के अधूरी दास्तां हमें भी इश्क छुपानी है।

 

इश्क था जो कभी इज़हार तक नही पहुँचा

तन्हाइयों में हर किसी की जिन्दगी रूहानी है,

निभा रहें हैं अपना किरदार जिन्दगी के मंच पर

भीतर से टटोलोगे तो हर आँख में पानी है।

 

ये खबर भी पढ़ें:

12वीं पास के लिए बैंक में वैकेंसी, 35 हजार सैलरी | Utkarsh Small Finance Bank Bharti 2023

 

AIIMS ऋषिकेश में प्रोफेसर के पदों पर SC,ST और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन । AIIMS Rishikesh Recruitment 2023
READ

Related Articles

Back to top button