.

नूर nor

©बिजल जगड, मुंबई, घाटकोपर

परिचय- हिंदी, अंग्रेज़ी व गुजराती साहित्य में रुचि, कविता, ग़ज़ल, लेख, माइक्रो फ्रिक्शन विधा, 11 सालों से महाराष्ट्र व गुजरात के आदिवासी गांव में महीने के 2 दिन सेवा देते हैं, गुजरात CM विजय रूपानी से अभिनंदन पत्र प्राप्त.


 

हर लफ़्ज़ लफ़्ज़ आइना होता है,

हर लफ्ज़ ज़ख्म की ज़बा होता है।

 

चेहरे पे मुस्कराहट हम सदा रखें,

आइना अक्सर फिर झूठ होता है।

 

खुलता गया है राज़ तस्वीर बनके ,

सूराख ज़ेहनके दरिचों में होता है।

 

सब ने पहना अजनबी का नकाब,

सच्चाई का यहीं आलम होता है।

 

रग में बहे रही समंदर की खामोशी,

बूंद में आंधी का इशारा होता है।

 

वक्के वक्के से उठने लगा परदा,

ज़मीर मेरा यहां बे-नकाब होता है।

 

कौन है मेरे सिवा मुस्तहिक यहां,

एक साया मौज – ए – नूर होता है।

 

बिजल जगड

©Bijal Jagad, Mumbai, Ghatkopar

Introduction – Interested in Hindi, English and Gujarati literature, poetry, ghazals, articles, micro-friction mode, serving for 11 years in tribal villages of Maharashtra and Gujarat for 2 days a month, received a congratulation letter from Gujarat CM Vijay Rupani.


 

Noor

 

Every word is a mirror,
Every word is the mouth of a wound.

 

We always keep a smile on the face,
The mirror is often a lie again.

 

The secret has been revealed as a picture,
The hole is in the holes of the mind.

 

Everyone wore a stranger’s mask,
This is where the truth lies.

 

The silence of the ocean flowing in the vein,
The drop indicates a storm.

 

The curtain started rising from time to time,
My conscience is impeccable here.

 

Who is there except me?
There is a shadow of mauj-e-noor.

 

 

. . . और गोली उसके बालों को छूती हुई बोगी की दीवार में जाकर धंस गई, पढ़ें “फार्मूला की चोरी” का दूसरा भाग . . . aur golee usake baalon ko chhootee huee bogee kee deevaar mein jaakar dhans gaee, padhen “phaarmoola kee choree” ka doosara bhaag


Back to top button