.

स्वर्णिम जीवन का इतिहास लिखूं मैं | newsforum

©राहुल सरोज, जौनपुर, उत्तर प्रदेश

 


 

 

दिल चाहता है, किसी कोरे कागज पर,

स्वर्णिम जीवन का इतिहास लिखूं मैं,

तेरा नाम लिखूं सबसे ऊपर और,

उसके नीचे कुछ खास लिखूं मैं,

लिखूं मैं खुद को प्यास का दरिया,

तुझे, अमृत की बरसात लिखूं मैं,

दिल चाहता है किसी कोरे कागज पर,

स्वर्णिम जीवन का इतिहास लिखूं मैं…

 

लिखूं मैं खुद को पतझड़ का मौसम,

तुझे, बसंत की पहली वात लिखूं मैं,

लिखूं मैं खुद को ग़ज़ल प्रेम की,

तुझसे उसकी शुरुआत लिखूं मैं,

दिल चाहता है किसी कोरे कागज पर,

स्वर्णिम जीवन का इतिहास लिखूं मैं…

 

लिखूं मैं खुद को बिन रंग ढंग का,

तुझको सतरंगी प्रकाश लिखूं मैं,

लिखूं मैं खुद को अलबेला पक्षी,

तुझे अटल आकाश लिखूं मैं,

दिल चाहता है किसी कोरे कागज पर,

स्वर्णिम जीवन का इतिहास लिखूं मैं…


Back to top button