.

शायद किस्मत में यही लिखा है shaayad kismat mein yahee likha hai

©गुरुदीन वर्मा, आज़ाद

परिचय– गजनपुरा, बारां, राजस्थान.


 

पूछा है इन आँसुओं से मैंने,

जो बहते रहते हैं अक्सर,

खामोश इन आँखों में,

झांककर देखा है मैंने,

पर्दा करने वाली इन पलकों को,

छूकर किया है अहसास मैंने।

 

क्यों झुकी हैं ये इतनी,

क्यों मायूस है ये चेहरे,

क्यों नहीं कहते हैं ये ,

अपने मन की कहानी,

क्यों नहीं बढ़ाते ये कदम,

हाँ, मैंने इनको करीब से देखा है।

 

उन आँसुओं को गिरते हुए,

छुपाकर अपने प्यार को,

दो गज अपनी जमीन को,

अपने सीने से चिपकाये,

सींचते हुए अपने खून-पसीने से,

मगर उफ तक नहीं करते हुए।

 

सहनशीलता की इस मूर्ति को,

हंसकर सहते हुए अपनी पीड़ा को,

समाज के तानों को को सुनते हुए,

बड़े लोगों के जुल्म को सहते हुए,

नहीं मांगते हुए इंसाफ और मदद,

शायद ये आंसू डरते हैं कानून से,

शायद किस्मत में यही लिखा है।


I have asked from these tears,
who flow often,
In these silent eyes
I have seen peeping
To these veiled eyelashes,
I have felt by touching.

 

Why are they bent so much?
Why are these faces sad?
Why not say this
story of your heart,
Why not take these steps,
Yes, I have seen them closely.

 

With those tears falling,
Hiding your love
Two yards to your land,
stick to your chest
Irrigate with your blood and sweat,
But while not doing it.

 

To this idol of tolerance,
Laughing and suffering my pain,
Listening to the taunts of the society,
Tolerating the oppression of elders,
Not asking for justice and help,
Maybe these tears are afraid of the law,
Maybe this is what is written in fate.

 


Back to top button