.

तिरंगा tiranga

©उषा श्रीवास, वत्स

परिचय- बिलासपुर, छत्तीसगढ़.


 

 

आज तिरंगा फहरायेंगे हम तो पूरी शान से,

हमने अपना गौरव पाया अपने स्वाभिमान से।

 

सबसे प्यारा सबसे न्यारा अपना हिन्दुस्तान है,

ऋषिमुनियों का देश अमर यह भारतवर्ष महान है।

 

समरसता को लिये प्रवाहित शीत स्निग्ध जीवन प्रान है,

जहां स्नेह के सहज स्रोत से मिलते हुए जनगण गान है।

 

तिरंगा वीरता का गूंजता भारती का मान है,

वेद की पावन ऋचा शांति का संधान है।

 

तिरंगा दिल से निकला जगजयी अभियान है,

विश्व का सबसे बड़ा जनतंत्र दिल की धड़कन ये हमारी जान है।

 

 

उषा श्रीवास, वत्स

Usha Shriwas


 

 

 

Tricolor

 

 

Today we will hoist the tricolor with full pride,
We got our pride from our self-respect.

The loveliest most lovely is our own Hindustan,
The land of sages, immortal, this Bharatvarsha is great.

Cold aliphatic life flowing for harmony is life,
Where meeting the natural source of affection is the public anthem.

The resonating of the tricolor valor is the value of Bharati,
The sacred hymn of the Vedas is the quest for peace.

Tricolor is a world-leading campaign from the heart,
The world’s largest democracy is the heartbeat of our life.

 

 

आजादी aajaadee

 


Back to top button