ये क्या पूछ लिया आपने | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©जलेश्वरी गेंदले, शिक्षिका
मैं अंबेडकरवादी हूं कि नहीं
मैं नहीं जानती ।
बाईस प्रतिज्ञाओं का पालन मै करती हूं कि नहीं
मैं नहीं जानती।
मैं बुद्धवादी हूं कि नहीं
मैं नहीं जानती ।
बुद्ध विचार का प्रचार मै करती हूं कि नहीं
मैं नहीं जानती ।
हां लेकिन इतना जरूर जानती हूं
कि बाबा साहब ने कहा था ।
शिक्षित वही लोग हैं
जो अपने दोस्त और दुश्मन की पहचान रखता हो ।
मैं इतना जरूर जानती हूं
कि मेरा दोस्त और दुश्मन कौन है।।
ये भी पढ़ें:
धम्मपदं- प्रज्ञावान, अप्रमादी व्यक्ति सबसे आगे हो जाता है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन