.

प्यार अब होता है कहाँ प्यार की तरह | ऑनलाइन बुलेटिन

©भरत मल्होत्रा

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र


 

व्यापार की तरह कभी त्योहार की तरह

प्यार अब होता है कहाँ प्यार की तरह

 

 

घुल गया हवाओं में ज़हर कुछ इस कदर

पेश आते हैं हमसाए भी अगयार की तरह

 

 

फिर पास से निकल गया हवा की तरह वो

हम हाथ ही मलते रहे हर बार की तरह

 

 

कीमत लगाने लगते हैं हर एक चीज़ की

किसी नए – नए वो साहूकार की तरह

 

 

इस पार हैं मजबूरियां उस पार ख्वाहिशें

दुनिया खड़ी है बीच में दीवार की तरह

 

ये भी पढ़ें :

हल्द्वानी के कवि हिमांशु पाठक का साधना टीवी में काव्य पाठ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button