असफलता; एक सबक | ऑनलाइन बुलेटिन
©रामभरोस टोण्डे
परिचय– बिलासपुर, छत्तीसगढ़.
आत्म विश्वास से नहीं घबराओ,
मुश्किलों का करो तुम सामना ।
सफलता प्राप्त करना आसान नहीं,
कठिन परिश्रम से मिलती है सफलता।
असफल व्यक्ति ही जीवन में ,
एक नई गाथा लिखता है ।
सफलता की ऊँचाइयों को छूकर ,
असफल व्यक्ति के लिए एक सबक है।
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है,
हम प्रयास करना छोड़ देते हैं ।
जब तक हमें सफलता न मिले,
प्रयास करें मंजिल पाने के लिए।
आपकी मंजिल तो आसान है ,
रास्ता आपको खुद तय करना है ।
जब तक हमें सफलता न मिले,
संघर्ष करके आगे बढ़ो जीवन में ।
भले हमें सफलता न मिले,
अपने हौसलों के बल पर हम ।
सफलता की नई ऊँचाई को छूना है ,
अपने जीवन में खुद रास्ता तय करना है ।
आशा और विश्वास रख मन में ,
चमकेंगे सितारे बन कर आकाश में।
देखती रह जायेगी दुनिया सफलता हमारी।
फूल बन कर मुस्कुराते रहेंगे सफलता की राह में।