.

यही है मेरा ख्वाब मेरी मंजिल yahee hai mera khvaab meree manjil

©गुरुदीन वर्मा, आज़ाद

परिचय– बारां, राजस्थान.


 

 

मुझको पहुंचना है पहले,

अपनी पहली मंजिल पर,

उसी के बाद देखूंगा मैं,

कोई और ख्वाब अपना,

और बढ़ाऊंगा दूसरा कदम।

 

याद करते हैं जिनको आज,

वतन के सभी लोग गर्व से,

पढ़ती हैं जिनको आवाम,

किताबों में शान से आज,

झुकाते हैं अपना मस्तक

जिनकी मूर्ति- तस्वीर के सामने,

करती है सम्मान जिनका,

यह धरती और आसमां भी।

 

मैं सोचता हूँ कि मैं भी,

बन जाऊं पहले इस काबिल,

कि लोग करें सम्मान मेरा भी,

लोग जोड़े मुझसे भी रिश्ता,

दोस्ती और मानवता का,

और इसके बाद ही मैं,

करूँगा विचार किसी और,

सोच और काबलियत का।

 

सच इतना पुरातन नहीं हूँ मैं,

और इतना आधुनिक भी नहीं,

कि भूला दूँ अपनी संस्कृति को,

दिखाने को खुद को प्रगतिशील,

करूँ नकल पश्चिमी सभ्यता की,

चाहे नफरत हो मुझसे सभी को,

लेकिन फिर भी नहीं छोड़ूंगा मैं,

अपनी जमीं से करना प्यार,

अपने वतन से करना प्रेम,

रहे आबाद मेरा यह वतन,

यही है मेरा ख्वाब, मेरी मंजिल।

 

 

गुरुदीन वर्मा

Gurudina Verma

 

 

I have to reach first
on your first floor,
After that I will see
any other dream of yours,
And I’ll take the second step.

 

Remembering those today
All the people of the country proudly,
People who read
Today gracefully in books,
bow your head
Whose idol- in front of the picture,
respects those
This earth and also the sky.

 

I think that I too
I should become capable of this first,
that people respect me too,
people add relation to me too,
of friendship and humanity,
And only after that,
I’ll consider someone else
Thought and ability.

 

I’m not really that old,
And not even so modern,
that I should forget my culture,
To show myself progressive,
Let’s imitate western civilization,
Even if everyone hates me,
But still I will not leave,
love your land
love your homeland
May this land of mine be inhabited,
This is my dream, my destination.

 

 

मारो में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को भूमि का अधिकार देने शिविर आज maaro mein raajeev gaandhee aashray yojana ke tahat paatr hitagraahiyon ko bhoomi ka adhikaar dene shivir aaj

 


Back to top button