.

kinnar ka pyaar : किन्नर का प्यार भाग _ 10

kinnar ka pyaar
श्याम कुंवर भारती

©श्याम कुंवर भारती

परिचय- बोकारो, झारखंड


kinnar ka pyaar : ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन: सुनंदा और राखी ने लॉ कॉलेज में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए एक इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर तैयारी किया।समय आने पर परिक्षा दिया दोनो की किस्मत ने साथ दिया ।दोनो का चयन टॉप टेन लॉ कॉलेज में एडमिशन हेतु हो गया। उन दोनो की खुशी का ठिकाना नहीं था।

 

सुनंदा और राखी ने डॉ भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में एल एल बी की पढ़ाई हेतु एडमिशन का फार्म भर दिया था फीस भी जमा कर रसीद ले लिया।

 

एक महीने बाद क्लास शुरू करने को कहा गया ।तब तक सिलेबस के हिसाब से किताब और बाकी तैयारियां करने को यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया।

 

दोनो सहेलियां लॉ कॉलेज में एडमिशन हो जाने से काफी खुश थी। बि ए स्नातक करने से एक साल का फायदा मिला ।अब उनकी पढ़ाई तीन साल में पूरी हो सकती थी।

 

उधर राहुल जब ट्रेन से दिल्ली जा रहा था ।उसका बर्थ थर्ड एसी में था ।उसके सामने वाली लोअर बर्थ पर एक लड़की बैठी थी जिसका नाम नीलम था ।वो काफी सुंदर और स्मार्ट लड़की थी ।बात चीत उसी ने शुरू किया।

 

दरअसल वो अपने मोबाइल का चार्जर घर पर भूल आई थी।उसका मोबाइल बंद होने वाला था ।उसने अपने घर फोन कर बता दिया की उसका चार्जर घर पर छूट जाने की वजह से वो अपना मोबाइल चार्ज नहीं कर पाई है।इसलिए वो कभी भी ऑफ हो सकता है।इसलिए बात नहीं हो पाएगी।मैं किसी से मदद लेकर इसे चार्ज करने की कोशिश करती हूं।

 

राहुल की उसकी स्थिति समझ में आ गई थी। नीलम ने राहुल से कहा _ सॉरी मेरा चार्जर …….

 

उसकी बात पूरी होने से पहले ही राहुल ने कहा कुछ और कहने की ज़रूरत नहीं है मैडम मैंने सब सुन लिया है।लीजिए मेरा चार्जर अगर आपके मोबाइल में फिट हो जाए तो फिर ठीक है उसने अपना चार्जर नीलम को देते हुए कहा।

 

थैंक यू लाइए चेक कर के देखती हूं। इतना कहकर उसने राहुल के हाथ से चार्जर लेकर अपने मोबाइल में लगाया।

 

संयोगवस वो फिट बैठ गया और मोबाइल चार्ज होने लगा।उसने ट्रेन में दोनो बर्थ के ऊपर बीच में लगे पलक में चार्जर लगा दिया।

 

आपने तो मेरी चिंता ही दूर दिया वर्ना मैं किसी से बात ही नही कर पाती।सब लोग परेशान होते रहते । नीलम ने खुश होते हुए कहा ।

 

कोई बात नही आपका काम बन गया ।यह तो अच्छा हुआ ।

 

फिर उसने उससे कोई बात नही किया।वो सुनंदा के प्यार और भोलेपन के बारे में सोच रहा था।उसके भोलेपन और उसकी चाहत पर मुस्कुरा दिया। कितना चाहती है वो पागल लड़की मुझे …

 

लेकिन अचानक मेरे घर आकर उसने मेरे परिवार के सामने संकट में डाल दिया।पता नही मेरे मम्मी पापा मेरे बारे में क्या सोचते होंगे।

 

ऊपर से उसको रोने की क्या जरूरत थी।

 

बताओ मां को उसे खुद उसके घर छोड़ने जाना पड़ा।राहुल अभी सुनंदा के ख्यालों में खोया हुआ था तभी नीलम ने कहा _ आप कुछ बोल नहीं रहे है क्या सोच रहे हैं।

 

कुछ नही बस अपने घर के बारे में सोच रहा था ।पहली बार सबसे दूर बाहर जा रहा हूं इसलिए।

 

राहुल ने कहा।

 

ओह अच्छा देखिए ने मेरी भी हालत वैसी ही है।मैं भी घर से पहली बार बाहर जा रही हूं । आई ए एस की तैयारी करने और परिक्षा देने। नीलम ने थोड़ा चिंतित होकर कहा।

 

ओह अच्छा क्या संयोग है ।मैं भी वही करने दिल्ली जा रहा हूं।राहुल ने आश्चर्य चकित होते हुए कहा।(kinnar ka pyaar)

 

क्या बात है ।वैसे वहां आप कहा ठहरेंगे।नीलम ने पूछा।

 

अभी कुछ तय नहीं किया है।

 

राहुल ने कहा कुछ दिन किसी होटल में रहकर पहले इंस्टिट्यूट में हाजिरी लगा लूंगा फिर कोई रूम की तलास करूंगा।

 

इसमें तो होटल का काफी खर्चा पड़ जायेगा।नीलम ने कहा.

 

मेरी सलाह मानिए तो मेरी नyजर में एक जगह है जहां आपको कमरा मिल सकता है।मेरी मौसी दिल्ली में ही रहती है।वो एक सरकारी ऑफिस में काम करती है।उनके पति यानी मौसा जी भी सरकारी नौकरी करते है ।दोनो सरकारी बंगले में ही रहते हैं।लेकिन उनका एक फ्लैट है जो दो मंजिला है। उसमें ऊपर नीचे चार कमरे है।

 

अगर हम चार लोग हो जाए तो हमे वो फ्लैट सस्ता पड़ेगा।चारो मिलकर उसका किराया चुका देंगे। नीलम ने बताया।

 

यह तो बहुत अच्छा रहेगा ।राहुल ने खुश होकर कहा।

 

आप दिल्ली चलकर किसी लड़के से बात कर लेना ।मैं भी किसी लड़की को तैयार कर लूंगा।ऊपर में हम दो लड़कियां रह लेंगी और नीचे आप दो लड़के रह लेना।

 

इससे मुझे अकेले नहीं रहना पड़ेगा।सबको साथ भी मिल जायेगा।और खर्चा भी कम पड़ेगा।चारो मिलकर मेस भी शुरू कर सकते हैं ताकि खानेj पीने का भी इंतजाम हो जाएगा।

 

मेरे चलते मेरी मौसी भाड़ा भी कम लेगी।नीलम ने खुश होकर कहा।(kinnar ka pyaar)

 

बिल्कुल सही रहेगा मैं पूरी कोशिश करूंगा किसी लड़के से बात करने की राहुल ने कहा ।चलो आपके चलते रहने की टेंशन खत्म हो गई।राहुल ने खुश होकर कहा।

 

रात के नौ बजने वाले है मुझे भूख लग रही है।मैं कुछ खा लेता हूं । इतना कह कर राहुल ने अपने बैग से सुनंदा के हाथ का बना हुआ खाना निकाला।

 

ठीक है मैं भी खा लेती हूं नीलम ने कहा।

 

मैने खुद से पूड़ी सब्जी बनाई है आप भी लीजिए न थोड़ा ।नीलम ने राहुल को चार पूड़ी और सब्जी देते हुए कहा।

 

अरे नही मेरे पास बहुत खाना है ।अगर नही खाया तो बेकार जो जायेगा।

 

चार पूड़ी ही तो दिया है किसी तरह इसे भी खा लीजिए मुझे बड़ी खुशी होगी। नीलम ने जिद करते हुए कहा।

 

राहुल मजबूर हो गया।उसने सुनंदा के हाथ का बना हुआ पराठा खाया। वाह वाह कमाल का पराठा है बड़ा स्वादिष्ट लग रहा है।राहुल के मुंह से निकल पड़ा।

 

राहुल को सुनंदा का मासूम चेहरा नजर आने लगा।कितने प्यार से बनाया उसने मेरे लिए।उसने मन में सोचा।(kinnar ka pyaar)

 

क्या बात है आप पराठे की बड़ी तारीफ कर रहे हैं। क्या आपकी मां ने बनाया है।नीलम ने उत्सुकतावस पुछ लिया।

 

अरे नही मैडम मेरी एक बहुत ही प्यारी और मासूम दोस्त ने बनाया है।पहली बार उसके हाथ का बना खाना खा रहा हूं ।सच में उसके हाथ में जादू है।

 

राहुल ने खुश होते हुए कहा।

 

क्या बात है आपके दोस्त ने बनाया है।तो आपकी मां कहा है। नीलम ने आश्चर्य से पूछा।

 

राहुल ने उसे सुनंदा की पूरी कहानी बता दिया।

 

सुनकर नीलम सुनंदा से बहुत प्रभावित हुई ।सच में बड़ी कमाल की लड़की है।आपकी बातो से लगता है वो आपको दिलो जान से चाहती है।आप तो बड़े भाग्यशाली हैं।

 

ये बात तो है मैडम मैं सुनंदा जैसी दोस्त पाकर बहुत खुश हूं।

 

राहुल ने अपना खाना खत्म करते हुए कहा।

 

फिर वो ट्रेन के बेसिन में हाथ धोकर आ गया ।अब मुझे नींद आ रही है।उसने चादर तानते हुए कहा आप भी सो जाईए।थोड़ी देर में उसके खर्राटे गूंजने लगे।

 

नीलम बड़े ध्यान से उसे खर्राटे मारते हुए देखती रही फिर वो भी सो गई।

 

ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार से भागी जा रही थी।जैसे उसे दिल्ली पहुंचने की बहुत जल्दी थी।सारे यात्री गहरी नींद में सो रहे थे।मगर ट्रेन सबका बोझ उठाए बिना सोए रातभर सरपट दौड़ती रही।(kinnar ka pyaar)

 

शेष अगले भाग _11में 

 

 

kinnar ka pyaar
श्याम कुंवर भारती

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Kinnar Se Pyaar kinnar ka pyaar

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Bill SB-403 : अमेरिका में जातिवाद का जहर फैलाने वाले विधेयक ‘एसबी-403’ पर लगा वीटो, भारतवंशियों ने किया स्वागत…

 


Back to top button