.

LIC ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, पॉलिसी धारकों को मिलेगा डबल फायदा, जाने कैसे | LIC Policy

LIC Policy : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The country’s largest insurance company, Life Insurance Corporation of India has announced the launch of a new policy. The name of this policy is “Jeevan Kiran”. LIC’s new policy Jeevan Kiran Life Insurance is giving double benefit to the investors. The holders of this policy get the benefit of saving and secondly they get the benefit of life insurance. In case of untimely death of the insured during the policy term, up to 125% of the premium is paid to the family. Wherein, in case of survival till maturity, the total premium deposited is returned to the investor.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक नई पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पॉलिसी का नाम है “जीवन किरण”। एलआईसी की नई पॉलिसी जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस निवेशकों को दोहरा फायदा दे रही है।

 

इस पॉलिसी के धारकों को एक तो सेविंग का लाभ मिलता है और दूसरा उन्हें जीवन बीमा का फायदा मिलता है। पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की असामयिक मृत्यु के मामले में, परिवार को प्रीमियम का 125% तक पेमेंट किया जाता है। वहीं, मैच्योरिटी तक जीवित रहने की स्थिति में जमा किया गया कुल प्रीमियम निवेशक को वापस कर दिया जाता है। (LIC Policy)

 

एलआईसी की जीवन किरण पॉलिसी क्या है?

 

एलआईसी ने पिछले महीने जुलाई के आखिरी हफ्ते में जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत बचत योजना के साथ-साथ जीवन बीमा योजना भी है। एलआईसी जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पॉलिसी धारक को मैच्योरिटी पर कुल प्रीमियम के पैसे का पेमेंट किया जाता है। (LIC Policy)

 

पॉलिसीधारक की मृत्यु पर परिजनों को कितनी रकम मिलेगी?

 

यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी के दौरान हो जाती है तो बीमा का पैसा लौटा दिया जाता है। यह भुगतान नियमित और एकल प्रीमियम के आधार पर होगा। यह योजना पहले साल के दौरान आत्महत्या को छोड़कर आकस्मिक मौतों सहित सभी प्रकार की मौतों को कवर करती है। (LIC Policy)

 

नियमित प्रीमियम भुगतान नीति के तहत मृत्यु की स्थिति में सालाना प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तारीख तक जमा किए गए कुल प्रीमियम का 105% या मूल बीमा अमाउंट का पेमेंट किया जाएगा। एकल प्रीमियम पेमेंट नीति के तहत मृत्यु पर एकल प्रीमियम का 125% पेमेंट किया जाएगा। इसके अलावा बेसिक बीमा राशि का पेमेंट किया जाएगा।(LIC Policy)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

LIC Policy

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(LIC Policy)

 

ये खबर भी पढ़ें:

नमन…

 


Back to top button