.

क्रिस्टोफर नोलन के करियर की सबसे तगड़ी फिल्म, मिले ये रिव्यु | Oppenheimer Movie Review

Oppenheimer Movie Review : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Christopher Nolan’s new film Oppenheimer has been released. Oppenheimer is getting tremendous response from the fans as soon as it is released. Cillian Murphy’s performance is amazing throughout the film. His swag wins your heart. From emotional to action scenes, Cillian Murphy has done a solid job. The dialogues spoken by Cillian Murphy in the film are commendable. He has created panic in the entire film. Your ticket money is fully recovered by Cillian Murphy. When Robert Downey Jr. name is attached. So that movie will not disappoint you. Whenever they come on the screen, they spoil the party. His style is the biggest USP of this film. The rest of Oppenheimer’s creator Christopher Nolan has done the best work of his career. He has presented every scene very beautifully. From the entry of each of the stars to their every action, Christopher Nolan has worked very closely. Which is also visible on the big screen.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही ओपेनहाइमर को फैंस कि ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। पूरी फिल्म में Cillian Murphy की अदायगी गजब है। उनका स्वैग आपका दिल जीत लेता है। (Oppenheimer Movie Review)

 

इमोशनल से लेकर एक्शन सीन तक Cillian Murphy ने तगड़ा काम किया है। फिल्म में Cillian Murphy के द्वारा बोले गए संवाद काबिल ए तारीफ है। उन्होंने पूरी फिल्म में तहलका मचा दिया है। आपके टिकट के पैसे Cillian Murphy पूरी तरह वसूल लेते है। जब किसी फिल्म में Robert Downey Jr. का नाम जुड़ा है। तो वो फिल्म आपको निराश नहीं करेगी। वे जब जब पर्दे पर आते ही महफिल लूट लेते है। (Oppenheimer Movie Review)

 

उनका स्टाइल इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है। बाकि ओपेनहाइमर के रचनाकार क्रिस्टोफर नोलन ने अपने करियर का बेस्ट काम किया है। उन्होंने हर सीन को काफी खूबसूरती के साथ पेश किया है। हर एक स्टार्स कि एंट्री से लेकर उनके हर एक्शन पर क्रिस्टोफर नोलन ने काफी बारीकी से काम किया है। जो बड़े पर्दे पर दिखती भी है। (Oppenheimer Movie Review)

 

ओपेनहाइमर एक इंसान के मोहभंग पर बनी ऐसी फिल्म है जो हमेशा याद रखी जाएगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक इंसान की सबसे बड़ी खोज कैसे उसके विनाश का सबसे बड़ा कारण बन जाता है। ओपेनहाइमर बहुत बड़े वैज्ञानिक थे, लेकिन वो दुनिया के तौर-तरीकों से बेहद अनभिज्ञ थे। (Oppenheimer Movie Review)

 

ओपेनहाइमर ने अपने मन की बात हमेशा सामने रखी। सब पर भरोसा किया, जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी। एक इंसान जिसे अपने अविष्कार पर बहुत गर्व था, अब वो कभी दुनिया से आंख नहीं मिला पाएगा। (Oppenheimer Movie Review)

 

इस फिल्म में परमाणु बम बनाना और उसका परीक्षण सिर्फ इस फिल्म का एक हिस्‍सा है, जबकि ये फिल्म बड़े पैमाने पर इस बम को बनाने वाले की मानसिकता का अध्ययन है। फिल्म की कहानी इस बात पर जोर देती है कि कैसे ओपेनहाइमर की महत्वाकांक्षा और भौतिक विज्ञान के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें विनाश और नैतिक संकोच की भावना से भर दिया।

 

‘ओपेनहाइमर’

 

ये फिल्म एक सिनेमैटिक मास्टरपीस है और इस बात में कोई दोराय नहीं हो सकती। क्रिस्टोफर नोलन को अपनी फिल्मों में जबरदस्त डिटेल्स और आधुनिक तकनीकों से मास्टरपीस बनाने के लिए जाना जाता है। ‘ओपेनहाइमर’ के साथ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

 

इसे आराम से बेस्ट बायोपिक कहा जा सकता है। हर फ्रेम, हर डीटेल और सीन-सीक्वेंस के साथ नोलन आपका दिल जीत लेंगे। एक-एक सीक्वेंस का बिल्डअप आपकी धड़कनें बढ़ाता है और आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

 

असल में इस फिल्म को देखने के बाद अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे सिलियन मर्फी ने अपने अभिनय से ये साबित कर दिया कि किसी किरदार को कैसे जिया जाता है, ये सिलियन ने करके दिखाया है। वह ओपनहाइमर ही दिखते हैं।

 

परदे पर उन्हें देखकर एक बार भी नहीं लगता कि ये कोई कलाकार है जो इस किरदार को कर रहा है। अपनी पत्नी से उनका तनाव, अपने धुर विरोधी से उनका विवाद और अपने सहयोगियों पर हावी रहने के लिए रचा गया उनका अपना आभामंडल काफी शानदार है.

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Oppenheimer Movie Review

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी! देशभर में सस्ता होगा चावल का दाम, सरकार ने जारी किया बयान | Rice Price

 


Back to top button