.

छत्तीसगढ़ सरकार ने DA वृद्धि का जारी किया आदेश, जाने कितना प्रतिशत बढ़ा DA chhatteesagadh sarakaar ne da vrddhi ka jaaree kiya aadesh, jaane kitana pratishat badha da

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने DA वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य कर्मचारियों के लिए 6 प्रतिशत DA बढ़ाने पर सहमति दी थी, जिसके बाद अब वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाई दी गई है। आदेश के जारी होने के साथ ही प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में उत्साह का माहोल है।

 

अब छत्तीसगढ़ के लगभग 5 लाख शासकीय कर्मचारियों को DA मिलेगा। इसको लेकर 13 अगस्त को सीएम आवास पर शनिवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि एरियर देने पर मुख्य सचिव से चर्चा कर सकारात्मक रुख अपनाएंगे। इसके बाद अब 6 प्रतिशत DA बढ़ाया गया है।

 

देखें आदेश

 

वहीं सातवें वेतनमान के आधार पर HRA बढाने की मांग पर उन्होंने कहा था कि इस पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा हड़ताल अवधि को अवकाश में शामिल करने की महासंघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि 22 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल पर यदि नहीं जाते हैं तो इस मांग पर भी विचार किया जाएगा, शालेय शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि यह नाकाफी है। सरकार कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन विरोधी काम कर रही है। सरकार ने DA और HRA से लंबे समय से वंचित रखा। 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, उसका विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार के जैसे 34 प्रतिशत की मांग की है। साथ ही उन्होंने आगे आंदोलन को लेकर कहा कि जल्द ही बैठक कर रणनीति बनाएंगे

 

 

Chhattisgarh government issued order to increase DA, know how much percentage increased DA

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | The Bhupesh Baghel government of Chhattisgarh has issued an order to increase the DA. Chief Minister Bhupesh Baghel had agreed to increase the DA by 6 percent for the state employees, after which the Finance Department has now issued an order. Dearness allowance has been increased by 6 percent. With the issuance of the order, there is an atmosphere of enthusiasm among lakhs of employees of the state.

 

Now about 5 lakh government employees of Chhattisgarh will get DA. In this regard, the delegation of Chhattisgarh Employees-Officers Federation met Chief Minister Bhupesh Baghel on Saturday at the CM residence on August 13. During this, he had said that after discussing with the Chief Secretary on giving arrears, he will adopt a positive attitude. After this, now 6 percent DA has been increased.

 

At the same time, on the demand of increasing HRA on the basis of seventh pay scale, he had said that it would also be considered. Apart from this, on the demand of the federation to include the strike period in the holiday, the Chief Minister had said that if they do not go on the proposed strike from August 22, then this demand will also be considered. Is. The government is working anti-employee-officer federation. The government denied DA and HRA for a long time. There has been an increase of 6 percent, they are opposing it. Like the central government has demanded 34 percent. Along with this, he said about the further movement that soon after meeting and making a strategy.

 

 

 View Order

 

 

 

 

जब भोजन के दाम बढ़ाने का है विकल्प, फिर अलग से सेवा कर क्यों वसूला जा रहा jab bhojan ke daam badhaane ka hai vikalp, phir alag se seva kar kyon vasoola ja raha

 

 

 

 


Back to top button