.

बॉयफ्रेंड को करती थी दिन में सैकड़ों बार फोन और मैसेज, डॉक्टर के पास गई तो पता चला ‘लव ब्रेन’ है : Love Brain Kya Hai

Love Brain Kya Hai: What is Love Brain :

 

Love Brain Kya Hai: नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : शियाओयू (Xiaoyu) पर Online खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग उसे कंट्रोल फ्रीक बता रहे हैं, तो कुछ सहानुभूति जताते हुए मानसिक परेशानी से जूझने की मुश्किल को समझते हैं। एक्सपर्ट्स मानसिक बीमारियों के बारे में खुलकर बात करने और जुनूनी प्यार से जूझ रहे लोगों को सपोर्ट देने पर जोर देते हैं। (Love Brain Kya Hai)

 

चीन में 18 साल की एक लड़की (जिसका नाम शियाओयू Xiaoyu बताया गया) को ‘लव ब्रेन’ की बीमारी बताई गई है। ये तब सामने आया जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को रोजाना सैकड़ों बार फोन और मैसेज किए। ये एक ऐसा जुनून था जो बेकाबू हो गया और दोनों, शियाओयू और उसका बॉयफ्रेंड, परेशान हो गए।(Love Brain Kya Hai)

 

शुरुआत तो प्यारी थी। यूनिवर्सिटी के पहले साल में प्यार हुआ, मगर ये जल्दी ही जुनून में बदल गया। शियाओयू (Xiaoyu) को अपने बॉयफ्रेंड की हर वक्त जरूरत रहने लगी। वो उसका ध्यान खींचने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी।(Love Brain Kya Hai)

 

क्या है मामला?

 

Yueniu News की रिपोर्ट के अनुसार, चेंगदू (Chengdu) के फोर्थ पीपुल्स हॉस्पिटल की डॉक्टर डू ना ने बताया कि शियाओयू (Xiaoyu) एक दिन में अपने बॉयफ्रेंड को 100 से ज्यादा बार फोन करती थी। उसका जुनून इतना बढ़ गया कि वो गुस्से में घर का सामान फेंकने लगती थी, और यहां तक कि खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देने लगी।(Love Brain Kya Hai)

 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शियाओयू (Xiaoyu) लगातार वीडियो कॉल करके अपने बॉयफ्रेंड से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। ये बेहद परेशान करने वाला है। ये जुनून किसी गहरी मानसिक समस्या की ओर भी इशारा करता है, ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है।(Love Brain Kya Hai)

 

लव ब्रेन क्या है?

 

अस्पताल ले जाने पर शियाओयू (Xiaoyu) को बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर बताया गया, जिसे आम बोलचाल में “लव ब्रेन” कहते हैं। डॉक्टर डू का कहना है कि ये बीमारी बचपन के सुलझाए न गए दुखों की वजह से हो सकती है। इसके साथ ही एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी दूसरी मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं।(Love Brain Kya Hai)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Love Brain Kya Hai

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button