मैं दूसरी धातु का बना हूं, दो बार प्रधानमंत्री बनना काफी नहीं, बोले पीएम मोदी main doosaree dhaatu ka bana hoon, do baar pradhaanamantree banana kaaphee nahin, bole peeem modee
नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | गुजरात सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अभी मंद नहीं पड़ने वाले हैं। वह वीसी के जरिए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने किसी विपक्ष के नेता की बात याद करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि 2 बार प्रधानमंत्री बनना ही एक शख्स के लिए काफी है लेकिन मैं दूसरी धातु का बना हूं।
उन्होंने कहा, एक दिन एक बड़े नेता मुझसे मिले। वह अकसर राजनीति में हमारा विरोध करते थे लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं। कुछ मामलों में वह मुझसे खुश नहीं थे और इसीलिए वह मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा, मोदीजी, आप 2 बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। अब आप और क्या चाहते हैं। उनका विचार था कि अगर कोई 2 बार प्रधानमंत्री बन गया तो उसे सब कुछ मिल गया।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘उन्हें पता नहीं है कि मोदी किस धातु का बना है। गुजरात की धरती ने उसे बनाया है। मैं किसी कीमत में ढील देने में विश्वास नहीं रखता। मैं यह नहीं सोचता कि जो होना था हो गया, अब आराम करना चाहिए। मेरा सपना है कि सैचुरेशन, शत प्रतिशत लोगों तक जनहित की योजनाओं को पहुंचाना।’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान किसी नेता के नाम का जिक्र नहीं किया। हालांकि कुछ दिन पहले एनसीपी नेता शरद पवार उनसे मिलने के लिए आए थे और उन्होंने केंद्र की एजेंसियों को लेकर भी मुद्दा उठाया था। शिवसेना नेता संजय राउत और उनके परिवार के लोगों पर ऐक्शन को लेकर भी उन्होंने चर्चा की थी।
I am made of another metal, becoming prime minister twice is not enough, said PM Modi
New Delhi | [National Bulletin] | Addressing the beneficiaries of the schemes of the Gujarat government, Prime Minister Narendra Modi said that he is not going to slow down yet. He was addressing the people through VC. Meanwhile, he recalled the talk of an opposition leader and said that he thinks that becoming prime minister twice is enough for one person, but I am made of another metal.
He said, one day a big leader met me. He often opposed us in politics but I respect him. In some respects he was not happy with me and that is why he had come to meet me. He said, Modiji, you have become the Prime Minister of the country twice. Now what else do you want? His idea was that if someone became prime minister twice, he got everything.
The Prime Minister further said, ‘They do not know what metal Modi is made of. The land of Gujarat has made it. I do not believe in any price relaxation. I don’t think that whatever was meant to happen has happened, now I should rest. It is my dream that saturation, 100 percent people should reach the schemes of public interest.
Prime Minister Modi did not mention the name of any leader during his speech. However, a few days ago, NCP leader Sharad Pawar had come to meet him and he also raised the issue regarding the agencies of the Centre. He also discussed about the action against Shiv Sena leader Sanjay Raut and his family members.