.

मारो की छात्राओं को स्कूल जाने में अब नहीं होगी परेशानी, 49 सायकल की गई वितरित | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

मारो | [धर्मेंद्र गायकवाड़] | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मारो में निशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 49 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।

 

सायकल वितरण से छात्राओं को अब स्कूल जाने व उच्च शिक्षा हासिल करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। और वे अपनी मंजिल की ओर अग्रसर होंगी।

 

वहीं, सायकल पाकर छात्राओं की चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला, अब समय पर स्कूल आने में काफी मदद मिलेगी।

 

सायकल वितरण के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रमोद पांडे सहित रामनाथ मिरी, माधव ठाकुर नगर अध्यक्ष मारो, नरेंद्र जांगड़े, प्राचार्य छेदू सिंह ठाकुर सहित नगर के सम्मानित जन उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें:

CG News: आरक्षण से जुड़े विधेयकों को मंजूरी में देरी पर बिफरे सीएम भूपेश बघेल, निशाने पर राजभवन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

डाक्टर ने अश्लील MMS बनाकर पहले युवती से ठगे 50 हजार रुपए, फिर शिक्षक दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप, दोनों गिरफ्तार | newsforum
READ

Related Articles

Back to top button