मस्तूरी – एसडीएम पंकज डाहिरे व सीईओ कुमार सिंह लहरे ने 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित | newsforum
मस्तूरी | कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही भारत ने इससे बचाव के लिए वैक्सीन इजाद कर ली है जो वायरस पर कारगर भी है। कोरोना से बचाव के लिए 45 वर्ष के ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। लोगों में जागरूकता लाने एसडीएम श्री पंकज डाहिरे और जनपद पंचायत मस्तूरी सीईओ कुमार सिंह लहरे जी ने 131 सरपंचों की बैठक लेकर उन्हें इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। बैठक में उपस्थित 131 सरपंचों में 15 सरपंच 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे, जिन्हें कोविड का टीकाकरण किया जाएगा।
जनपद पंचायत मस्तूरी के अंतर्गत सीपत क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन नेशन टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में प्रेरित करने सीपत, गतौरा, पंधी, एनटीपीसी, पोडी़, खम्हरिया, लुतरा, जेवरा, कौडिया, रांक, नवागांव सहित क्षेत्र के विभिन्न कोविड वैक्सीनेशन सेन्टरों का निरीक्षण एवं प्रेरित किया।
जिला पंचायत सीईओ ने कोविंड सेंटरों में लक्ष्य से ज्यादा ज्यादा टीकाकरण कराने प्रेरित कर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार, पंच अपने गांव को रुचि बढ़ाने के लिए कहा गया है। बैठक में प्रमुख रूप से मस्तूरी एसडीएम श्री पंकज डाहिरे, जिला पंचायत सीईओ एस हरिश, मस्तूरी जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे आदि शामिल हुए।