.

रोजाना शेविंग के चलते स्किन हो गई है बहुत ज्यादा ड्राई, तो इन नुस्खों से दूर करें यह समस्या : Men Skin Care

Men Skincare Tips : Men Skin Care :

 

Men Skincare Tips: Men Skin Care : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : क्लीन शेव लुक के लिए रोजाना शेविंग की जरूरत होती है लेकिन स्किन पर डेली रेजर का टच स्किन को ड्राई बना सकता है। साथ ही कई बार शेविंग के दौरान स्किन कट या छील भी जाती है जिससे भी इरीटेशन होती रहती है तो इन सभी परेशानियों को दूर करने में यहां दिए उपाय कर सकते हैं आपकी मदद। (Men Skincare Tips: Men Skin Care)

 

भले ही इन दिनों बियर्ड लुक ट्रेंड में हो, लेकिन कुछ पुरुषों को अभी भी क्लीन शेव लुक ही पसंद है। जिसके लिए रोजाना शेविंग करनी पड़ती है। अगर आप भी उनमें से हैं जो रोजाना शेव करते हैं और इसकी वजह से आपकी स्किन ड्राई होती जा रही है, जिसके लिए क्या करें समझ नहीं आ रहा, तो यहां दिए गए ट्रिप्स करें ट्राई। जो हैं बेहद कारगर।(Men Skincare Tips: Men Skin Care)

 

  1. शेविंग के बाद थोड़ा- सा एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। एलोवेरा में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व रैशेज और जलन की समस्या से राहत दिलाने में बेहद असरदार है।
  2. त्वचा पर अगर खुजली और जलन महसूस हो रही है, तो ठंडे पानी में टी बैग भिगोकर चेहरे को धोएं।
  3. शेविंग के दौरान अगर स्किन कहीं से कट या छील जाए, तो आधे कप पानी में थोड़ी सी मात्रा में हल्दी मिलाएं। कॉटन की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
  4. केला स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है, तो शेविंग के बाद पके केले को मैश करके इससे भी चेहरे की मसाज करने से फायदा मिलता है।
  5. शहद में कुछ बूंद गुलाबजल की मिलाएं और इससे चेहरे की मसाज करें। 10 मिनट बाद धो लें।
  6. शेविंग के बाद जलन महसूस हो, तो चेहरे पर नारियल तेल से मसाज करें। नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को मॉश्चराइज्ड रखते हैं।
  7. खुजली, जलन और रैशेज से राहत दिलाने में वैसे बर्फ लगाना भी फायदेमंद होता है।
  8. शेविंग के बाद पिंपल्स निकलने से परेशान हैं, तो पानी में फिटकरी डुबोकर उसे लगाएं।
  9. रेजर लगने से अगर स्किन कट गई है, तो कच्चे पपीते से मसाज करें।
  10. शेविंग के बाद दो चम्मच खीरे के रस में चौथाई टीस्पून बेसन और दो बूंद बादाम तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। स्किन सॉफ्ट और मुलायम होगी।
  11. शेविंग के बाद कैलामाइन लोशन लगाने से रैशेज की समस्या से राहत मिलती है।(Men Skincare Tips: Men Skin Care)

 

छोटी मगर मोटी बातें

 

  • शेविंग से पहले तौलिए को गुनगुने पानी में भिगोकर 30 सेकंड तक चेहरे पर रखें। इससे चेहरे के बाल सॉफ्ट होंगे और पोर्स खुल जाएंगे।
  • शेव करने के बाद स्किन ड्राई हो जाती है इसलिए मॉयश्चराइजर या ऑफ्टर शेव लोशन जरूर इस्तेमाल करें।(Men Skincare Tips: Men Skin Care)

 

 

Disclaimer:

 

लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।(Men Skincare Tips: Men Skin Care)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Men Skin Care

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button