.

छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ को विधायक संतराम नेताम ने पुरानी पेंशन मामले में किया आश्वस्त, बोले- सीएम से करेंगे चर्चा | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राजस्थान सरकार कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की पूरे देश के कर्मचारी जगत में चर्चा का विषय बना है। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी भी चाहते हैं कि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारी को भी इसका लाभ मिले मिले।

 

इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन के लिए सरकार से मांग करते आ रहे हैं। आज पुनः केदार जैन प्रांत अध्यक्ष के नेतृत्व में केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और पुरानी पेंशन NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु से फोन पर चर्चा कराई चर्चा के दौरान विधायक ने संगठन को मुख्यमंत्री से भेंट करा कर चर्चा कराने की बात कही।

 

अगला विषय कोण्डागांव जिला सहित पूरा बस्तर क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। क्षेत्र में आदिम जाति कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के स्कूलों का संचालन होता है। क्योंकि यह अनुसूचित क्षेत्र आ.ज.क. विभाग के स्कूलों की संख्या अधिक है। शिक्षा विभाग की अपेक्षाकृत कम अतः शिक्षा विभाग के समस्त स्कूलों की संख्या कम होने से संबंधित विभाग के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की पदोन्नति सहित अन्य लाभ में समस्या होती है। योग्यता होने के बाद भी शिक्षक समय पर लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं।

 

संगठन ने मांग करते हुए कहा की शिक्षा विभाग के समस्त शालाओं को अधिक जाति कल्याण विभाग में मर्ज किया जाए। इस समस्या के संबंध में विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को मैं खुद विधानसभा में उठाउंगा और चर्चा करवाउंगा।

 

पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन, जिला अध्यक्ष कौशल नेताम, उपाध्यक्ष श्रवण मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष सुभउ राम नेताम, बलराम नाग, ब्लाक अध्यक्ष केसकाल रोशन हिरवानी, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश नेताम, ब्लाक उपाध्यक्ष बडेराजपुर, सचिव सोनाराम यादव, मीडिया प्रभारी रूपेंद्र कुमार कौशिक, ओमप्रकाश नेताम, आकाशदीप ख्वास, वासुदेव कुलदीप, महेश कुमार साहू आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला कोण्डागांव के मीडिया प्रभारी रामदेव कौशिक ने दी।


Back to top button