.

पिस्तौल दिखाकर रायपुर में कैशियर से लूटे 10 लाख, बालोद में व्यापारी का 25 लाख ले गए बाइक सवार pistaul dikhaakar raayapur mein kaishiyar se loote 10 laakh, baalod mein vyaapaaree ka 25 laakh le gae baik savaar

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राज्य की राजधानी रायपुर में प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर को बाइक सवार बदमाशों ने बीच रास्ते में रोका और पिस्तौल दिखाकर 10 लाख लूटकर फरार हो गए। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से राजधानी में हड़कंप मच गया है। इधर बालोद जिले में एक व्यापारी का 25 लाख रुपये से भरा बैग सड़क पर गिर गया, जिसे बाइक सवार महिला व पुरुष उठाकर ले गए।

 

रायपुर के गंज पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक लूट की यह वारदात दोपहर बाद 1 से 2 बजे के बीच हुई है। रायपुर के प्रापर्टी डीलर ताराचंद सांखला का कैशियर आकाश यादव 10 लाख रुपये लेकर रजिस्ट्री ऑफिस (पंजीयक कार्यालय) जा रहा था। इसी दौरान फाफाडीह के एक्सप्रेस-वे ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने आकाश को रोक लिया और उस पर पिस्तौल टिका दिया।

 

आरोपियों ने आकाश की गाड़ी की डिक्की में रखे 10 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। बदमाशों ने आकाश के साथ मारपीट भी की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। रायपुर के सीमावर्ती जिलों में नाकेबंदी की गई है, ताकि लुटेरों को जिले से बाहर जाने से रोका जा सके। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

 

रुपये से भरा बैग गिरा, बाइक सवार उठाकर ले गए 

 

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक व्यापारी का रुपये से भरा बैग सड़क पर गिर गया। बैग में 25 लाख रुपये थे, जिसे व्यापारी बैंक में जमा करने जा रहा था। बैग रास्ते में गिर गया और व्यापारी को इसकी जानकारी तक नहीं हुई।

 

जानकारी के मुताबिक चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और बालोद शहर के होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा समकित सांखला सोमवार को बैग में रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहा था।

 

कोतवाली थाना क्षेत्र के रास्ते में पुराना बस स्टैंड के पास बैग गिर गया। समकित बैंक पहुंचा तब उसको बैग के गुमने की जानकारी हुई। उन्होंने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की और सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाइक सवार महिला और पुरुष बैग उठाकर जाते हुए दिखाई दिए।

 

एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि बाइक सवारों की पहचान कर तलाश की जा रही है।


 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | State capital property dealer cashiers bike borne assailants in Raipur stopped in the middle of the road and pistol showing 10 million robbing fled. Without fear of bullies has carried out major incident of daylight robbery. Miscreants have also assaulted the victim. Police have taken into consideration the case FIR against three unidentified robbers. Capital from the incident of daylight robbery is stirred. Here took balod the district fell on bag street full of Rs 25 lakh for a trader who rode bikes Women and men carry.

 

The incident of robbery, according to information received from Raipur Ganj police station in the afternoon between after 1 to 2 hours. Raipur property dealer Trachand Sankhala the cashier sky Yadav was carrying Rs 10 lakh Registry Office (Registrar’s Office). Meanwhile Fafadih the expressway riding bikes down the bridge three unidentified miscreants stopped the heavens and pushed the pistol at him.

 

Accused for Rs 10 lakh kept in the trunk of the sky train robbery and fled. Rogues have beaten up the sky. The complaint is under investigation by the police. Raipur border went to blockade the districts, to prevent from leaving the district robbers. Police are also examining CCTV footage around.

 

Full Rs dropped bags, bikes took up riding

 

Full of bucks a trader in Balod district of Chhattisgarh bag fell on the road. The bag was Rs 25 lakh, which was going to deposit in banks. Fell in the bag way and merchant was not aware of it.

 

According to information Chamber of Commerce of the former vice president and balod city wholesale grocer Trachand Sankhala son Smkit Sankhala was going to deposit the money in the bag on Monday the bank.

 

En Kotwali police station area was old just fall bag near the stand. Smkit bank reached then it Gumne bags of the information. He reported to his father and the police. Police began the inquiry was launched and street CCTV footage scrutinized so bike riders and women were seen going up old bag.

 

 Additional SP intelligence Meshram is looking to identify said bike riders had.

 

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट 

 


Back to top button