.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खेत में पूजा कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की Chief Minister Shri Bhupesh Baghel started new works of farming by worshiping in the field. online bulletin

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खेत मेंअक्ती पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खेत में ठाकुरदेवता की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खेत में हल और ट्रेक्टर चलाकर बीजों का रोपण भी किया।

 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खेत में हल और ट्रेक्टर चलाकर बीजों का रोपणमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माटी पूजन के दौरान सबसे पहले कोठी से अन्न लेकर ठाकुर देव को अर्पित किया। यहाँ परम्परागत तौर पर उन्होंने अन्न के दोने को बैगा को सौंपा। इस अन्न को ठाकुर देव के सामने रखकर अन्न पूजा की क्रिया को सम्पन्न किया गया। इस अन्न दोने से बीजहा लेकर खेत में बीजारोपण किया जाएगा।

 

अक्ती पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खेत में ठाकुरदेवता की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और धरती और प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ में माटी पूजन महाभियान की शुरुआत की। इसके अंतर्गत राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | On the auspicious occasion of Akti festival, Chief Minister Shri Bhupesh Baghel started new farming activities by offering prayers to Thakurdevta in the field of Indira Gandhi Agricultural University and wished for the happiness and prosperity of the people of the state. .

 

Chief Minister Mr. Baghel also planted seeds on the occasion of Akshaya Tritiya by driving a plow and tractor in the field.

 

Chief Minister Shri Baghel planted seeds on the occasion of Akshaya Tritiya by driving a tractor and plow in the field. Here he traditionally handed over a grain of grain to the Baiga. The process of food worship was completed by placing this food in front of Thakur Dev. Seed will be planted in the field by taking seed from this grain.

 

On the auspicious occasion of Akti festival, Chief Minister Shri Bhupesh Baghel started new farming activities by offering prayers to Thakurdevta in the farm of Indira Gandhi Agricultural University and with the resolve to protect the earth and nature, Chief Minister Bhupesh Baghel today addressed Chhattisgarh. Initiated the Mati Pujan Mahabhiyan. Under this, organic farming will be promoted in the state.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button