.

अफसरों पर दो भाजपा प्रत्याशियों को हराने की साजिश का आरोप, कलेक्टोरेट में धरने पर बैठे सांसद बघेल l ऑनलाइन बुलेटिन

दुर्ग l ऑनलाइन बुलेटिन l भिलाई नगर निगम चुनाव में अनियमितता व निर्वाचन अधिकारियों द्वारा षड़यंत्रपूर्वक भाजपा के प्रत्याशियों को हराने का आरोप लगाते हुए सांसद विजय बघेल धरने पर बैठ गए।

 

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ गए हैं। चुनाव जीत चुके लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिए गए हैं। चुनाव के बाद अब दुर्ग में एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। दुर्ग कलेक्टोरेट के सभा कक्ष के सामने जमीन पर बैठे सांसद विजय बघेल ने कलेक्टर निष्पक्ष जांच कर महिला प्रत्याशियों को न्याय दिलाने की बात कही है।

 

भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों के परिणाम गुरुवार की देर रात जारी किए गए, जिसमें कांग्रेस को 35, भाजपा को 25 और 10 निर्दलीय को जीत मिली है। सांसद का आरोप है कि भिलाई निगम के वार्ड क्रमांक 56 की भाजपा प्रत्याशी जे. ललिता और वार्ड क्रमांक 64 की भाजपा प्रत्याशी उपासना साहू के मतगणना में गड़बड़ी की गई है।

 

मतगणना अधिकारी ने षड़यंत्रपूर्वक दोनों की हार घोषित की है। सांसद ने आरोप लगाया कि मतगणना के दौरान दोनों प्रत्याशियों ने बार-बार निवेदन किया, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। दोबारा मतगणना करने का आग्रह भी किया, लेकिन अफसरों ने प्रदेश सरकार के दबाव में अपनी मनमानी की है।

 

सांसद का आरोप- शिकायत पर किसी ने नहीं दिया ध्यान

 

सांसद विजय बघेल ने कहा कि मेरे स्वयं और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय द्वारा राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह एवं दुर्ग कलेक्टर को अनियमितता एवं षड़यंत्र की जानकारी दी गई थी, बावजूद जिला प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

 

सांसद ने दुर्ग कलेक्टर से कहा कि भिलाई निगम में असंवैधानिक तरीके से हुए इस चुनाव को फिर से कराया जाए एवं दोनों महिला पार्षदों को न्याय दिलाया जाए। लगभग एक घंटे तक सांसद कलेक्टोरेट में बैठे रहे। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भिलाई चले गए।

 


Back to top button