.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद अब पंचायत चुनाव का ऐलान, 20 जनवरी को मतदान l ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर l ऑनलाइन बुलेटिन l छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होकर 24 जनवरी को समाप्त होगी। 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक नामांकन होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। 6 को नाम वापसी और 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद शाम को मतगणना होगी। पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इस चुनाव में नोटा का प्रयोग मतदाता नहीं कर पाएंगे।

 

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 28 जिलों की 1576 ग्राम पंचायतों, तीन जिला पंचायत सदस्यों, 30 जनपद सदस्यों, 235 सरपंच पदों और 1,807 पंच पदों के लिए उप चुनाव होंगे। 22 जनवरी को जनपद और ग्राम पंचायत निर्वाचित सदस्यों की घोषणा होगी और 24 जनवरी को जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा जिला मुख्यालय में की जायेगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कई ऐसी पंचायतें हैं जहां, पहले चुनाव में प्रत्याशी नहीं मिलने की वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे। वहां भी चुनाव होंगे।

 

संबंधित पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि चुनाव वाले क्षेत्रों में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग ने आवश्यक तैयारियां कर ली है।

 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम और उप चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को विहित कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस बल की मौजूदगी में चुनाव और मतगणना होगी।

सीजी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, स्पीकर ने की ये घोषणा l ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 


Back to top button