.

ऑनलाइन बुलेटिन : नवजात शिशु के सर का रखें खास खयाल, कही सिर न हो जाए चपटा, अपनाएं ये घरेलू उपाय व बरते ये सावधानियां… | Baby Care

Online Bulletin: Take special care of the head of the newborn baby, if the head does not become flat, adopt these home remedies and take these precautions… baby care – Baby Care : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | After birth, the bone of the skull is very soft and it gradually becomes hard. But, if care is not taken at the right time, the shape of the head may become flat from the back. Many times, parents are not able to pay enough attention to the baby’s head, in such a situation the head of the newborn baby becomes flat forever. Although, the child does not face any special problem due to this, but you can take home remedies and precautions to make the child’s head round. By adopting these measures, you can bring the child’s head into the right shape.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जन्म के बाद सिर की खोपड़ी की हड्डी बेहद ही नरम होती और यह धीरे-धीरे सख्त हो जाती है. लेकिन, सही समय पर देखभाल न की जाए, सिर का आकार पीछे से चपटा हो सकता है. कई बार पेरेंट्स बच्चे के सिर पर इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं, ऐसे में नवजात शिशु का सिर हमेशा के लिए चपटा हो जाता है. वैसे, तो इस वजह से बच्चे को कोई खास समस्या नहीं होती है, लेकिन आप बच्चे के सिर को गोल बनाने के लिए घरेलू उपायों व सावधानियां बरत सकते हैं. इन उपायों को अपनाकर आप बच्चे के सिर को सही शेप में ला सकते हैं. (Baby Care)

 

टमी टाइम का समय

 

बच्चे के सिर आकार और कंप्लीट हेल्थ के लिए टमी टाइम का समय आवश्यक होता है. इसके लिए आप शिशु के पेट के बल पर लेटाएं. इससे बच्चे की गर्दन और कंधे की मांसपेशियां सक्रिय और मजबूत बनती है. साथ ही वह सिर के वजन को कंट्रोल करने लगता है, जो सिर को चपटा होने की संभावना को कम करती है.

 

सोने की स्थिति में बदलाव करें

 

हालांकि, बच्चों को उनकी पीठ के बल सुलाने की सलाह दी जाती है, लेकिन उनके सिर की स्थिति को अलग-अलग करना भी जरूरी है. जब आप अपने बच्चे को सुलाने के लिए लेटाते हैं तो नवजात शिशु के सिर की दिशा को धीरे-धीरे बदलें. यह सिर के एक हिस्से पर लगातार दबाव को रोकने में मदद कर सकता है. (Baby Care)

 

बच्चे को होल्ड करने की पोजीशन में बदलाव

 

पूरे दिन अपने बच्चे को अलग-अलग स्थिति में रखने से भी उसके सिर का आकार गोल हो सकता है. बच्चे को पकड़ने की स्थिति को बदले. इससे आप उनकी खोपड़ी पर दबाव को समान रूप से वितरित करने में मदद करते हैं.

 

बच्चे को हमेशा पालने में न सुलाएं

 

पालना बच्चों के लिए अच्छा हो सकता है. लेकिन कई बार इसका बिस्तर सख्त होने की वजह से उसके सिर पर दबाव पड़ सकता है. बच्चे के बिस्तर को रूई का बनाएं,और बहुत लंबे समय के लिए पालने में डालने से बचें. (Baby Care)

 

राई के दानों का तकिया

 

नवजात शिशु के सिर को गोल बनाने के लिए आप उसके लिए राई के दानों का तकिया इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, इस तकिए का इस्तेमाल करीब 6 माह के बाद ही करना चाहिए. साथ ही बच्चे को लंबे समय तक इस तकिए पर नहीं सुलाना चाहिए. (Baby Care)

 

शिशु के आस-पास लटकायें रंगीन खिलौने

 

बच्चे के बिस्तर के आस-पास रंगीन और हल्के खिलौने भी लटका सकते हैं. हल्के होने की वजह से हवा के चलते जब खिलौने हिलेंगे तो उनको देखने के लिए बच्चे के सिर का मूवमेंट भी होता रहेगा.

 

बीच-बीच में गोद में भी लिटायें

 

शिशु को लम्बे समय तक बिस्तर पर एक ही जगह लिटाने की बजाय उसको कुछ-कुछ देर के लिए गोद में भी लिटाती रहें. इससे जगह बदलने के चलते नवजात शिशु के सिर की शेप भी नहीं बदलेगी साथ ही बच्चे को आराम भी मिलेगा. (Baby Care)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Baby Care

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : आपका का भी थोड़ा काम करते ही फूलने लगती है साँस, तो आज ही शुरू करें ये खाना, जल्दी मिलेगा आराम… | Trouble Breathing


Back to top button