मां बाप ही होते हैं…
©गायकवाड विलास
उम्र सभी बच्चों की खेलने-कूदने की,
इसीलिए मोबाईल उन्हीं के हाथों में मत थमाओ।
सभी माता पिताओं के लिए है ये मेरी सलाह,
मैदानी खेलों की रूचि तुम अपने बच्चों में जगाओं।
मैदानी खेल ही होते है सभी बच्चों के लिए अच्छे,
उसी खेलों से ही बच्चे बनेंगे चंचल और निरोगी।
ये मोबाईल की लत छीन लेगी बचपन उसका,
उसी मोबाईल में कैद ना करो तुम बच्चों की जिंदगी।
धीरे-धीरे वो सभी बच्चे सिखेंगे मैदानी खेल,
फिर खेलकूद में ही वो मोबाईल को भूल जायेंगे।
पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी है भविष्य उनका,
सभी मां-बाप यही बातें बार-बार उन्हें याद दिलायेंगे।
आज इस जमाने में मोबाईल में कैद हुई है सभी जिंदगियां,
यही तो सभी घर-घर की यहां कहानी बनी है ।
जहां भी देखो हर तरफ है सभी हाथों में मोबाईल,
इसीलिए खेलों के मैदानों में भी जैसे उदासी छाई हुई है।
मां-बाप ही होते है अपने बच्चों के भाग्यविधाता,
उन्हें ही अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाना है।
इसीलिए उन्हें भी बच्चों के लिए बनना होगा बच्चा,
यही सभी मां-बाप का कर्त्तव्य और जिम्मेदारी भी है।
यही सब बच्चे कल बनेंगे इस देश का आधार,
उन्हीं का उज्जवल भविष्य ही राष्ट्र की प्रगति और उन्नति है।
ज्ञान के साथ-साथ खेलों में भी होगी राष्ट्र की शान,
इसीलिए जरा मोबाईल से बाहर आकर सभी को इसी बात पर गौर करना है – – –
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।