.

सिर्फ तुम | ऑनलाइन बुलेटिन

©रामभरोस टोण्डे

परिचय– बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

तेरी मासूम अदा,

चेहरे की मुस्कान।

मुझे हर पल तेरी याद,

पल-पल सताती है ।

 

जमीं आसमां पर हमेशा,

नई किरण हो तुम ।

आपके चेहरे की सुंदरता,

मन मोह लेती है।

 

प्रकृति रूपी जिंदगी में,

ओस की तरह हो तुम।

तेरी परछाई देखने को जी करता है,

खुशियों से भरा रहे जीवन तेरा ।

 

नई किरण की ,

नई उम्मीद हो तुम।

किसी की जिंदगी में आना ,

फूल बन कर ।

 


Back to top button