.

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! लंबी वेटिंग लिस्ट के बावजूद ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, ये है जुगाड़, यहां जाने डिटेल | Indian Railway Confirm Ticket

Indian Railway Confirm Ticket : Online Bulletin Dot In

 

ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप भी इस बार दिवाली (Diwali 2023) या फिर छठ पूजा पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है… ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने के बाद भी आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट (Train Confirm Ticket) मिल जाएगा. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन कर दिया है. (Indian Railway Confirm Ticket)

 

रेल यात्रियों को अब रेलवे की वेबसाइट ‘इंडियन रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन इक्वॉयरी’ पर चार्ट (रिवर्जेशन) नाम का नया विकल्प देखने को मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा। इस पर संबंधित ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। ट्रेन का नंबर, चलने की तारीख, बोर्डिंग स्टेशन और पहला चार्ट बनने के बाद ट्रेन की किस श्रेणी में कितनी बर्थ खाली हैं, इसकी जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकेगी। (Indian Railway Confirm Ticket)

 

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक यात्री ट्रेन के चलने से चार घंटे पहले पहला चार्ट और 30 मिनट पहले दूसरा चार्ट बनता है। इसमें बड़ी संख्या में यात्री अंतिम समय में कंफर्म टिकट रद्द करते हैं। पहले यह खाली बर्थ टीटीई के पास हैंड हैल्ड टर्मिनल में उपलब्ध होती थी। ऐसे में यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती थी। मगर, चार्ट के ऑनलाइन होने के बाद यात्री अपने लैपटॉप और मोबइल पर भी सभी कोच में खाली बर्थ की जानकारी ले सकेंगे। (Indian Railway Confirm Ticket)

 

कंनर्फ बर्थ पर यात्री कितनी दूरी तक यात्रा करेगा और यह बर्थ कहां खाली होगी, इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इससे यात्रियों को टीटीई के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। इसके अलावा सफर के दौरान टीटीई भी रिक्त बर्थ की बुकिंग आॉनलाइन कर सकेंगे।

 

वेबसाइट पर ट्रेन के प्रत्येक कोच का मैप उपलब्ध

 

रेलवे की वेबसाइट पर शुरू की गई नई सुवधिाओं में ट्रेन के इंजन से लेकर प्रत्येक कोच का मैप है। इसमें एसी-1, एसी-2, एसी-3, स्लीपर व जनरल कोच दर्शाए गए हैं। यात्री को पता रहेगा कि इंजन से उसका कोच कितनी दूर है। इससे बीच के स्टेशनों पर ट्रेन के एक व दो मिनट के ठहराव के दौरान यात्रियों विशेषकर बुर्जुग, महिलाओं व बच्चों को काफी सहूलियत होगी। (Indian Railway Confirm Ticket)

 

टिकट बुकिंग में पारदर्शिता आएगी

 

रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद टिकट रद्द होने पर खाली बर्थ की बुकिंग पहले करंट काउंटर से होती थी। मगर, अब ऐसी खाली बर्थ की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी। रिजर्वेशन चार्ट के ऑनलाइन होने से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता आएगी। सनद रहे कि देश में प्रतिदिन 12 हजार 500 यात्री ट्रेनें चलती हैं। इनमें 13 लाख बर्थ की बुकिंग की जाती है। इसमें से हर रोज एक लाख से अधिक बर्थ तत्काल कोटे में बुक होती हैं। (Indian Railway Confirm Ticket)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Indian Railway Confirm Ticket

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आधी कीमत पर यहां मिल रहा टीवी-फ्रिज, साथ ही इन अप्लायंस पर भी मिल रही है बेस्ट डील्स | Grand Electronic Sale

 


Back to top button