.

आप भी छोड़ना चाहते हैं चाय-कॉफी की लत ! तो जान लीजिये इसके छोड़ने के फायदे और समस्याएं | Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee

Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | You can get an idea of how high the consumption of tea is in India from the open tea stalls in every city, every street, every locality. Now even big tea restaurants have opened, where customers are served tea with different flavors under different names. Indians are also known for their love for tea, be it summers, winters or monsoons. The season of, they mean only by drinking tea. Even some people love tea so much that they do not see the time whether it is morning or evening.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : चाय की खपत भारत में कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा आपको हर शहर, हर गली, हर मोहल्ले में खुली चाय की टापरियों से लग सकता है। अब तो चाय के बड़े-बड़े रेस्टोरेन्ट भी खुल गए हैं, जहाँ ग्राहकों को विभिन्न स्वादों वाली चाय विभिन्न नामों से पिलाई जाती है।भारतीयों को उनके चाय के प्रति प्यार के लिए भी जाना जाता है, क्योंकि गर्मियां हो, सर्दियां हो या फिर मानसून का मौसम, उनको चाय पीने से ही मतलब होता है। यहां तक कि कुछ लोगों को तो चाय से इतना ज्यादा प्यार होता है कि वे सुबह हो या शाम समय नहीं देखते हैं। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

चाय में शुगर और कैफीन ज्यादा मात्रा में होता है, जो आपकी सेहत को लगातार नुकसान पहुंचाता रहता है। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि चाय हमारे शरीर को लगातार नुकसान पहुंचा रही होती है और हमें इस बारे में पता भी नहीं होता है। अगर आप चाय पीना छोड़ देते हैं, तो आपके शरीर में हो रहे ये नुकसान भी तुरंत रुक जाते हैं और शरीर में कई पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलते हैं।आज हम आपको चाय छोड़ने से शरीर में होने वाले कुछ बदलावों के साथ, कुछ उन आम समस्याओं के बारे में बताने जा चाय छोड़ने पर होते हैं। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

चाय छोड़ने से होने वाले फायदे

 

अच्छी नींद आने लगती है

 

चाय में मौजूद कैफीन स्ट्रेस लेवल बढ़ाने के साथ-साथ दिमाग को उत्तेजित कर देता है जिससे ठीक से नींद आना भी बंद हो जाती है। चाय छोड़ने के एक हफ्ते के बाद ही नींद की गुणवत्ता में सुधार होने लगता है जिससे रात को अच्छी नींद आती है। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

मुंह की बदबू होने लगती है कम

 

चाय में ज्यादा मात्रा में शुगर होता है। एसिडिक होने के कारण यह मुंह के अंदर बदबू पैदा करती है। चाय पीने के कारण दिनभर मुंह का स्वाद खराब रहता है और बदबू रहती है। चाय छोड़ने के कुछ दिन बाद ही आपको फ्रेश महसूस होने लगता है और सुबह उठने के बाद भी मुंह में से बदबू नहीं आती है। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

पाचन होने लगता है अच्छा

 

लगातार चाय पीने की आदत आपकी पाचन क्रिया को भी प्रभावित करती है। पाचन से जुड़ी अन्य कई समस्याएं होने लगती हैं। चाय का सेवन बंद करने के बाद पाचन क्रिया बढ़ जाती है, जिससे कब्ज, दस्त व अन्य कई समस्याएं दूर होने लग जाती हैं। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

शरीर का वजन रहता है कंट्रोल

 

चाय में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है और कई बार चाय पीने के कारण शरीर का वजन तेजी से बढ़ने लगता है। जब आप चाय पीना छोड़ देते हैं, तो शरीर को कैलोरी कम मिलती है और इससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

आप शांत महसूस करने लगते हैं

 

चाय पीने के बाद आपको अच्छा लगता है लेकिन शरीर के अंदर जाकर यह तनाव बढ़ाती है और इस कारण से बार-बार चाय की तलब लगने लगती है। जब आप चाय पीना छोड़ देते हैं तो कुछ दिन के बाद ही आपके शरीर का स्ट्रेस लेवल कम हो जाता है जिससे आप शांत महसूस करने लगते हैं। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

चाय छोड़ने पर होने वाली समस्याएँ

 

कब्ज की समस्या

 

अचानक से कॉफी या चाय बंद करने से कब्‍ज की समस्‍या हो सकती है। कई लोग सुबह ठीक से फ्रेश होने के ल‍िए कैफीन का इस्‍तेमाल चाय या कॉफी के रूप में करते हैं। अचानक से इसे छोड़ने पर कब्‍ज हों तो आप फाइबर वाली डाइट लें और पानी की मात्रा बढ़ाएं।इसलिए एकदम से इसकी आदत नहीं छोडना चाहिये। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

थकान लगती है

 

अचानक से कॉफी का सेवन बंद करने से आपको पूरे दिन थकान का अहसास हो सकता है। आप इस समस्‍या से बचने के लिए रात को अच्‍छी नींद लें और रात को अच्‍छा बेड टाइम रूटीन फॉलो करें जिससे अगले दिन आप फ्रेश महसूस कर सकें। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

ध्यान लगाने में परेशानी

 

कैफीन का रेगुलर सेवन करने से ब्रेन के कैमिकल पर असर पड़ता है जिसका सीधा असर ध्‍यान लगाने की क्षमता और मेमोरी पर आता है। अगर आप अचानक से कैफीन का सेवन बंद करते हैं तो आपको ध्‍यान लगाने में परेशानी हो सकती है। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

सिरदर्द की समस्या

 

अगर आप रोजाना कैफीन का सेवन करते हैं और अचानक से चाय या कॉफी का सेवन बंद कर दें तो सिर दर्द की समस्या हो सकती है। अचानक से कैफीन का सेवन बंद करने से ब्‍लड फ्लो बढ़ सकता है जिससे सिर में दर्द होता है। (Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee)

 

आप कैफीन छोड़ने जा रहे हैं तो इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें

 

  1. आप एक समय तय कर लें कि दिन के इस घंटे के बाद आप कैफीन का सेवन नहीं करेंगे, डॉक्‍टर की मानें तो दोपहर के तीन बजे के बाद आपको कैफीन का सेवन रोक देना चाहिए।
  2. छोटे कदम उठाएं जैसे आप वाइट कॉफी पीते हैं तो धीरे-धीरे ब्‍लैक कॉफी पीना शुरू करें, कॉफी के अन्‍य विकल्प जैसे ग्रीन टी या हर्बल टी ट्राय करें।
  3. आपको कैफीन का सेवन अचानक से बंद करने में परेशानी हो सकती है इसलिए आप अपने कप या मग का साइज कम करें, मग को पूरा भरने के बजाय हॉफ कप रखें या छोटे साइज के कप में चाय या कॉफी का सेवन करें।

 

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Advantages and Disadvantages of Giving up Tea and Coffee

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जय जय हिंदोस्तान…

 


Back to top button