.

प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव: कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम priyanka gaandhee korona pojitiv: kaangres paartee kaaryaalay pahunchee svaasthy vibhaag kee teem

लखनऊ | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लखनऊ में स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में शुक्रवार को एक दर्जन नेताओं और कार्यकर्ताओं के सैंपल लिये गए। प्रियंका की मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी कोविड-19 होने की बात सामने आई थी। प्रियंका गांधी बुधवार को यहां आयोजित ‘नव संकल्प शिविर’ में हिस्सा लिया था। शिविर के दौरान प्रियंका ने अन्य नेताओं के साथ मंच साझा किया था और कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

 

लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कांग्रेस कार्यालय में उन सभी लोगों के नमूने लेने लिये जो सीधे प्रियंका गांधी के संपर्क में थे। प्रियंका राजधानी लखनऊ में हो रहे नव संकल्प शिविर से भी जल्दी वापस चली गईं थी। हालांकि, उस दौरान उनकी वापसी का कारण नहीं बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी के कोविड संक्रमित होने की खबर के बाद वह दिल्ली रवाना हुई थीं।

 

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि हमारी टीम कांग्रेस कार्यालय पहुंची और जांच के लिए सैंपल लिये हैं। हमने कार्यालय के कर्मचारियों से उनके संपर्क में आने वाले और लोगों की पहचान करने के लिए कहा है ताकि उनकी जांच और सैंपलिंग की जा सके।

 

यूपी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका के संपर्क में कोई नहीं आया क्योंकि वह जल्दी चली गई थीं। प्रियंका के संपर्क में आने वाला कोई नहीं था। वह शाम को ही नई दिल्ली के लिए निकली थीं।

 

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा कि मैंने हल्के लक्षणों के बाद कोरोना की जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। लिखा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए थे, उनसे अनुरोध करूंगी वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें।

 

 

 

Priyanka Gandhi Corona positive: Health department team reached Congress party office

 

 

Lucknow | [Uttar Pradesh Bulletin] | Samples of a dozen leaders and workers were taken on Friday at the party’s state office in Lucknow after Congress General Secretary and UP in-charge Priyanka Gandhi tested positive for Corona. Priyanka’s mother and Congress interim president Sonia Gandhi also came to know about having Kovid-19. Priyanka Gandhi took part in the ‘Nav Sankalp Shivir’ organized here on Wednesday. Priyanka shared the stage with other leaders during the camp and party workers were also present at the event.

 

The Lucknow Health Department teams took samples of all those people who were in direct contact with Priyanka Gandhi at the Congress office. Priyanka had also left early from the Nav Sankalp camp being held in the capital Lucknow. However, the reason for his return was not given during that time. According to media reports, she left for Delhi after the news of Sonia Gandhi being infected with Kovid.

 

District Health Education Officer Yogesh Raghuvanshi said that our team reached the Congress office and took samples for investigation. We have asked the office staff to identify more people who came in contact with them so that they can be tested and sampled.

 

Former UP president Ajay Kumar Lallu said that no one came in contact with Priyanka as she had left early. There was no one to come in contact with Priyanka. She had left for New Delhi in the evening itself.

 

It is worth noting that Priyanka Gandhi herself has given information about being Corona positive by tweeting. He wrote that I got corona tested after mild symptoms and the report came positive. Following all the protocols, I have quarantined myself at home. Wrote that I would request those who came in contact with me to take all necessary precautions.

 

 

 

विमान यात्रा के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों पर दर्ज हो केस vimaan yaatra ke dauraan maask nahin pahanane vaalon par darj ho kes


Back to top button