.

राहुल गांधी की नसीहत- पदों से ज्यादा जनता पर करना होगा फोकस raahul gaandhee kee naseehat- padon se jyaada janata par karana hoga phokas

उदयपुर | [राजस्थान बुलेटिन] | राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर को आज राहुल गांधी ने संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहाकि कांग्रेस पार्टी में महात्मा गांधी, पटेल, आजाद, अंबेडकर आदि महान नेताओं ने कांग्रेस को बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक यूनियन है और हर नागिरक इसका सदस्य है। न्याय पालिका दबाव में है। इलेक्शन कमिशन, मीडिया सबलोग इस दौर में मजबूर है। सरकार किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं। हम लोगों से बातचीत कर रहे हैं। यह हम सबलोग देख रहे हैं। प्रेस पिपुल, राजनीतिज्ञ नहीं बोल पा रहे हैं। राजनीतिक चर्चा बंद हो गई है। सवाल हमारे सबके दिमाग में है। कैसे मुकाबला करें। आर्थिक हालात खराब हो गए हैं। दो दिन पहले एक्सपोर्ट को बैन कर दिया गया है। इसको किसानों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पंजाब के किसान परेशान हैं।

 

इस दौरान उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत भी दी। राहुल गांधी ने कहाकि हमारा पूरा डिस्कशन इंटर्नल मामले में होता है। कौन सी पोस्ट किसे मिल रही है इस पर फोकस रहता है। आज के समय इंटर्नल फोकस से काम नहीं होगा। आज का फोकस एक्सटर्नल करना पड़ेगा। हमें जनता के बीच जाना पड़ेगा। यह हमें अपने लिए नहीं, बल्कि देश के लिए करना होगा।

 

देश के युवा को रोजगार की होगी मुश्किल

 

राहुल गांधी ने कहाकि आज हिंदुस्तान के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है। नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। आज से ज्यादा बेरोजगारी पहले कभी नहीं रही है। क्योंकि रोजगार पैदा करने वाली जो रीढ़ की हड्डी है, उसको नरेंद्र मोदी व विचारधारा ने तोड़ दिया है। नोटबंदी, जीएसटी को लागू कर दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाया। युवाओं को बर्बाद कर दिया है। आने वाले समय में देश के युवा को रोजगार नहीं मिलेगा। यूक्रेन के युद्ध का भी असर पड़ने वाला है। हालात खतरनाक आपदा में पड़ने जा रहा है। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। हमारी भी जिम्मेदारी है जो विचारधारा की लड़ाई को लड़ने की है और जनता के साथ खड़े होने की है।

 

भाजपा में दलितों के लिए जगह नहीं

 

इस दौरान राहुल गांधी ने कहाकि भाजपा में दलितों को लिए कोई जगह नहीं है। ऐसा नेताओं ने कहा है। उन्होंने कहाकि हम रीजनल पार्टी की इज्जत करते हैं। यह चर्चा कांग्रेस में नई नहीं थी। मीडिया कांग्रेस पार्टी पर लगातार अटैक करता है। हम लगातार चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेस के डीएनए में है कि हम हर धर्म, हर जाति के लिए उपलब्ध हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख इसाई, देश की हर जनता के बीच हैं और बातचीत कर रहे हैं। मैंने पार्लियामेंट में कहा था कि भारत यूनियन ऑफ स्टेट्स है। न कि नेशन है। मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि हम हिंसा के विरोध में है। हम देश के लोगों को हिंसा में नहीं झोंकेंगे।

 

हमने खुलकर की चर्चा

 

इस दौरान राहुल गांधी ने कहाकि शिविर की चर्चा में कांग्रेस के लीडर को लेकर सभी लोगों ने चर्चा की है। इसमें मैं भी मौजूद था। में सभी जगह चर्चा में गया और सभी को सुना है। मैंने देखा है। मेरा सवाल है कि देश में ऐसी कौन सी पार्टी है जिसने इस तरह खुलकर चर्चा की है। राहुल ने कहाकि एक सीनियर लीडर ने बिना किसी हेजिटेशन के कहाकि आरएसएस और भाजपा का मुकाबला कैसे करना है। इस दौरान राहुल ने कहाकि हम हिंसा के विरोध में हैं। राहुल ने कहाकि देश में जो रोजगार देने वाली रीढ़ थी, उसे मोदी, भाजपा और उनकी विचारधारा ने तोड़ दी है।

 

 

EVM का जिन्न पहुंचा कांग्रेस के चिंतन शिविर में, गठबंधन और बॉलीवुड पर भी हुई बात aivm ka jinn pahuncha kaangres ke chintan shivir mein, gathabandhan aur boleevud par bhee huee baat

 

Rahul Gandhi’s advice – Focus should be on people more than posts

 

Udaipur | [Rajasthan Bulletin] | Rahul Gandhi addressed the Congress’s Chintan Shivir in Udaipur, Rajasthan today. Rahul Gandhi said that in the Congress party, great leaders like Mahatma Gandhi, Patel, Azad, Ambedkar etc. have made the Congress. He said that Congress is a union and every citizen is its member. The judiciary is under pressure. Election commission, media everybody is compelled in this era. The government is not talking to anyone. We are talking to people. We are all seeing this. Press people, politicians are unable to speak. Political discussion has stopped. The question is on the mind of all of us. How to compete The economic situation has worsened. Export has been banned two days ago. This is having an adverse effect on the farmers. The farmers of Punjab are worried.

 

During this, he also gave advice to the Congressmen. Rahul Gandhi said that our entire discussion is in the internal matter. The focus remains on who is getting which post. In today’s time, internal focus will not work. Today’s focus will have to be external. We have to go to the public. We have to do this not for ourselves, but for the country.

 

 

The youth of the country will have difficulty in employment

 

Rahul Gandhi said that today the youth of India cannot get employment. Narendra Modi had promised to provide employment to two crore youth. Unemployment has never been higher than today. Because the backbone of employment generation has been broken by Narendra Modi and ideology. Demonetisation, implementation of GST benefited two-three people. The youth has been ruined. In the coming time, the youth of the country will not get employment. The Ukrainian war is also going to have an effect. The situation is going to fall into a dangerous disaster. BJP is responsible for this. We also have a responsibility which is to fight the battle of ideology and stand with the people.

 

 No place for Dalits in BJP

 

During this, Rahul Gandhi said that there is no place for Dalits in BJP. The leaders have said so. He said that we respect the regional party. This discussion was not new in Congress. The media constantly attacks the Congress party. We are in constant discussion. It is in the DNA of Congress that we are available for every religion, every caste. Hindus, Muslims, Sikhs, Christians are in and talking to every people of the country. I said in Parliament that India is a Union of States. Not a nation. I am saying with full responsibility that we are against violence. We will not throw the people of the country into violence.

 

 we discussed openly

 

During this, Rahul Gandhi said that in the discussion of the camp, everyone has discussed about the Congress leader. I was also present in this. I went everywhere in discussions and heard everyone. I have seen. My question is which party in the country has openly discussed like this. Rahul said that a senior leader without hesitation said how to counter the RSS and the BJP. During this, Rahul said that we are against violence. Rahul said that the backbone of employment in the country has been broken by Modi, BJP and their ideology.

 


Back to top button