.

सद्भावना दिवस sadbhaavana divas

©प्रियंका महंत

परिचय- रायगढ़, छत्तीसगढ़.


 

२० अगस्त भारत के दिवंगत भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में मनाया जाता है, जिसे हम सद्भावना दिवस या समरसता दिवस के नाम से भी जानते हैं। समरसता से तात्पर्य सभी को अपने समान (एक समान) समझना।

 

मनुष्यों में एक ही चैतन्य विद्यमान है, इस बात को हमें दिल से स्वीकार कर लेना चाहिए।

 

हमें कभी -भी किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं करना चाहिए, हमारा एकमात्र ध्येय दूसरों का कल्याण होना चाहिए।

 

मनुष्य सामाजिक प्राणी है, अतः हमारा यह कर्त्तव्य बनता है, अपने परिवार, पड़ोस, गांव, समाज व अपने देश के प्रति अपने ह्रदय में (प्रेम की भावना) सद्भावना जगाएं व एकता के साथ अखण्ड भारत का निर्माण करें।

 

प्रियंका महंत

Priyanka Mahant


 

 

goodwill day

 

 

20 August is celebrated in the memory of the late former Prime Minister of India, Rajiv Gandhi, also known as Sadbhavna Diwas or Samarsata Diwas. Harmony means to consider everyone as one (equal).

 

There is only one consciousness in human beings, we should accept this from our heart.

 

We should never make any kind of discrimination with anyone, our only goal should be the welfare of others.

 

Man is a social animal, so it becomes our duty to create goodwill (feeling of love) in our heart towards our family, neighbourhood, village, society and our country and build Akhand Bharat with unity.

 

 

मानवता धर्म है maanavata dharm hai

 

 


Back to top button