सफाई कर्मचारियों को शिक्षित कर उनके अधिकार बताए सरकार saphaee karmachaariyon ko shikshit kar unake adhikaar batae sarakaar
प्रयागराज | [कोर्ट बुलेटिन] | बगैर जीवन रक्षक उपकरण दिए कर्मचारियों से नालों की सफाई कराने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि सफाई कर्मचारियों को जब तक उनके अधिकारों के बारे में जागरूक नहीं किया जाएगा, तब तक उन्हें उन्हें कैसे पता चलेगा कि उन्हें क्या-क्या हक मिले हैं। ऐसे कर्मचारी शिक्षित नहीं है तो उन्हें शिक्षित किए बिना सरकार की ओर से बनाई गई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) और अन्य लाभकारी योजनाओं का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और चंद्र कुमार राय की खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान ली गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 13 जून की तिथि निर्धारित की है।
बगैर जीवन रक्षक उपकरण दिए कर्मचारियों से नालों की सफाई कराने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह ऐसे कर्मचारियों को शिक्षित कर उन्हें उनके अधिकारियों के प्रति जागरूक करे।
कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह पम्फलेट छपवाकर सफाई कर्मचारियों को बांटे, जिसमें उनको मिलने वाली योजनाओं और लाभों की जानकारी दी गई हो। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 13 जून की तिथि निर्धारित की है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकारियों के बारे में जागरूक नहीं किया जाएगा, तब तक उन्हें क्या पता उन्हें क्या-क्या हक मिले हैं। कोर्ट ने कहा कि ऐसे कर्मचारी शिक्षित नहीं है तो उन्हें शिक्षित किए बिना सरकार की ओर से बनाई गई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) और अन्य लाभकारी योजनाओं का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
Government should educate the sanitation workers and tell their rights
Prayagraj | [Court Bulletin] | In the matter of cleaning the drains without giving life saving equipment to the employees, the Allahabad High Court has asked the government that until the sanitation workers are not made aware about their rights, how will they know what they are entitled to? have met. If such employees are not educated, then without educating them, the purpose of Standard Operating Procedure (SOP) and other beneficial schemes made by the government will not be fulfilled.
The order was given by a division bench of Justice Manoj Kumar Gupta and Chandra Kumar Rai while hearing a suo motu public interest litigation. The court has fixed June 13 for hearing the matter.
The Allahabad High Court has asked the state government to educate such employees and make them aware of their officers in the matter of cleaning the drains without giving life saving equipment to the employees.
The court has directed the government to publish a pamphlet and distribute it to the Safai Karamcharis, in which information about the schemes and benefits available to them has been given. The court has fixed June 13 for hearing the matter.
The Allahabad High Court said that until the sanitation workers are not made aware about their officers, then what rights they have got. The court said that if such employees are not educated, then the purpose of Standard Operating Procedure (SOP) and other beneficial schemes made by the government will not be fulfilled without educating them.