.

सटीक मौसम पूर्वानुमान के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डॉप्लर तकनीक का किया शिलान्यास Satik mousam purvaman ke liye mukhyamantri shri bhupesh baghel ne doplar taknik ka kiya shilanyas

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | यह समय खेती के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल समय होता है। यह समय खेती के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल समय होता है। कीड़े और बाकी जीवन जिसने फसलों को हानि हो सकती है, मर जाते हैं। खेत की जमीन को किसान बड़ी मेहनत से बनाते हैं। कृषि की जमीन का ध्यान किसान अपने बच्चे की तरह रखता है, वैसे ही जैसे पैदा होने के बाद बच्चे का ध्यान रखा जाता है।

 

कीड़े और बाकी जीवन जिसने फसलों को हानि हो सकती है, मर जाते हैं। खेत की जमीन को किसान बड़ी मेहनत से बनाते हैं। कृषि की जमीन का ध्यान किसान अपने बच्चे की तरह रखता है, वैसे ही जैसे पैदा होने के बाद बच्चे का ध्यान रखा जाता है।

 

यह समय खेती के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल समय होता है। कीड़े और बाकी जीवन जिसने फसलों को हानि हो सकती है, मर जाते हैं। खेत की जमीन को किसान बड़ी मेहनत से बनाते हैं। कृषि की जमीन का ध्यान किसान अपने बच्चे की तरह रखता है, वैसे ही जैसे पैदा होने के बाद बच्चे का ध्यान रखा जाता है। यदि हम धरती माता की सेवा करेंगे तो धरती माता भी हमारा ध्यान रखेंगी।

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सटीक मौसम पूर्वानुमान के लिए डॉप्लर तकनीक का शिलान्यास कियायदि हम धरती माता की सेवा करेंगे तो धरती माता भी हमारा ध्यान रखेंगी।

 

68 लाख क्विंटल गोबर हमने खरीदा, अब हम गौमूत्र भी खरीदेंगे।, जैविक खेती प्रकृति, धरती माता और पशुधन की सेवा है, जो मानव समाज को भी सुरक्षित रखेगी।

 

आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित है, मैं पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि हमने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।

 

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना 1987 में हुई थी। आज 35 साल में लगभग 110 तरह के बीज हमारे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने तैयार किए हैं लेकिन उससे भी बड़ी बात है कि हमारे छत्तीसगढ़ के किसानों ने 23 हज़ार क़िस्म के बीज तैयार किया है, यह बताता कि हमारे किसान भी वैज्ञानिक सोच रखते थे।

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | This time is the most favorable time for farming. This time is the most favorable time for farming. Insects and the rest of the life that can damage crops die. Farmers make farm land with great effort. The farmer takes care of the agricultural land like his own child, just as a child is taken care of after birth.

 

Insects and the rest of the life that can damage crops die. Farmers make farm land with great effort. The farmer takes care of the agricultural land like his own child, just as a child is taken care of after birth.

 

This time is the most favorable time for farming. Insects and the rest of the life that can damage crops die. Farmers make farm land with great effort. The farmer takes care of the agricultural land like his own child, just as a child is taken care of after birth. If we serve Mother Earth, Mother Earth will also take care of us.

 

Chief Minister Shri Bhupesh Baghel laid the foundation stone of Doppler technology for accurate weather forecast. If we serve Mother Earth, Mother Earth will also take care of us.

 

We bought 68 lakh quintals of cow dung, now we will also buy cow urine. Organic farming is a service to nature, mother earth and livestock, which will also keep human society safe.

 

Today the whole world is worried about global warming, I want to tell the whole world that we have started preparing to deal with it.

 

Indira Gandhi Agricultural University was established in 1987. Today, in 35 years, about 110 types of seeds have been prepared by the scientists of our university, but more than that, the farmers of our Chhattisgarh have prepared 23 thousand varieties of seeds, which shows that our farmers also had scientific thinking.

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button