.

सील दो जबान मेरी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©देवप्रसाद पात्रे

परिचय- मुंगेली, छत्तीसगढ़


 

 

मधुर ताल में बजने वाली तुम्हारी

ढोल का पोल कहीं न खोल दूँ।।

सील दो जबान मेरी

तुम्हारे खिलाफ कहीं न बोल दूँ।

 

बहुत हो गया तेरा नाच गाना।

अब चलेगा न तेरा कोई बहाना।।

देख फड़फड़ा रहे हैं लब मेरे,

कह रहे तेरे हर नब्ज को टटोल दूँ।।

सील दो जबान मेरी

तुम्हारे खिलाफ कहीं न बोल दूँ।

 

चलाके प्यार से एक तीर तूने

कई शेरों का शिकार किया है।

बड़े मनमोहक अंदाज से तूने,

खंजर सीने पे वार किया है।।

बताके बाजार में औकात,

तेरी असल कीमत बोल दूँ।

सील दो जबान मेरी

तुम्हारे खिलाफ कहीं न बोल दूँ।

 

ये खबर भी पढ़ें :

Social Justice and Caste Discourse : कवि कृष्णचंद्र रोहणा की रचनाओं में सामाजिक न्याय एवं जाति विमर्श । ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

मृतात्मा | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Related Articles

Back to top button