हम भारत के लोग | ऑनलाइन बुलेटिन
© रामभरोस टोण्डे, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
26 जनवरी 1950 को ,
भारत ने अपना भाग्य रचा ।
जय हिंद की नारा ,
गुंज रहे हैं कोने- कोने पर।
एक सलाम,
देश के नाम ।
गणतंत्र दिवस,
भारत की है शान ।
तीन रंगों में रंगा ,
ये अपना हिन्दुस्तान।
यही है गंगा, यही हिमालय ,
यही हिंद की जान है ।
हमारा गणतंत्र ,
हमारा स्वाभिमान।
हर चेहरे पर हो ,
गणतंत्र की मुस्कान ।
खूबसूरत हो और भी ,
हमारा देश का नाम ।
रोशन हो हर जहान पर ,
हमारा भारत देश महान ।