.

Switch On Foundation का धोरी बोकारो में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक, बालकवि गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता…

Switch On Foundation:

 

 

Switch On Foundation : बोकारो | [झारखंड बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकता के सौजन्य से आदर्श मध्य विद्यालय धोरी में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 6 जनवरी की सुबह 9 बजे किया गया । जिसके तहत स्विच ऑन फाउंडेशन के निदेशक श्री विनय जाजू झारखंड में साइकिल से यात्रा करते हुए सीसीएल धोरी क्षेत्र के कोयला मजदूरों से मुलाकात कर इनसे कोयला क्षेत्र में कार्य करने से वायु प्रदूषण संबंधी परेशानियों और रोजगार के बारे में बातचीत कर जानकारी लिया।

 

इसके बाद कार्यक्रम का उद्धघाटन श्री गोपेश कुंभकार ,कार्यपालक पदाधिकारी,फुसरो नगर परिषद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री गोपेश कुंभकार ने कहा _ हम सबको पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जागरूक बने रहना होगा तभी हमारा जीवन सुरक्षित सुरक्षित रह सकेगा।श्री गोपेश ने कहा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है की सभी अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाए।यह सभी के लिए अनिवार्य है।(Switch On Foundation)

 

 

सिटी मैनेजर निशांत कुमार ने कहा _ आज के हालात के मुताबिक वायु प्रदूषण के स्तर को कम करना बहुत जरूरी है।

 

एमकेएस महासचिव श्याम कुंवर भारती ने कहा _ वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने हेतु संस्था लगा तार जागरूकता अभियान चला रही है और वृक्षा रोपण का भी कार्य किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है ।(Switch On Foundation)

 

कार्यकर्म में भाषण प्रतियोगिता और बाल कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वायु प्रदूषण पर आधारित भाषण दिया और काव्य पाठ किया।कई बच्चो ने रिकार्डिंग डांस कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।(Switch On Foundation)

 

विशिष्ठ कवियों में राष्ट्रीय कवि संगम के टी डी नायक ने _ खोरठा कविता _ सुन सुन हे देशवां के नर नारी, हवा पानी में बिपत्ती भेलो भारी,कवि दिलीप तिवारी ने कचड़े का स्थान जब घर में नही है यकीनन उसका स्थान सड़क पर नही है,टीसी महतो ने खोरठा गीत फुलले कौरैया बनवा ही लागो है हुलास,रविंद्र रवि ने मन क्यों उदास होता है ,चैन क्यों वो खोता है बेहतरीन ग़ज़ल पढ़ा,वही श्याम कुंवर भारती ने जननी का गम _ रोती क्यों है जननी क्या गम तेरे आंचल में है ,क्या लग गया कलंक जैसे की रंग काजल में है सुनाया जिसे सबने खूब सराहना किया और तालियो से स्वागत किया।(Switch On Foundation)

 

उद्घाटन सत्र का संचालन श्याम कुंवर भारती ने और कवि गोष्ठी का संचालन टी डी नायक और छात्रों में ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार ने किया।(Switch On Foundation)

 

इस अवसर पर परिषद के सिटी मैनेजर निशांत कुमार,राजीव सिंह, स्विच ऑन फाउंडेशन के राज्य प्रोग्राम ऑफिसर विवेक गुप्ता, जिला प्रभारी आशीष कुमार,और गिरिडीह /देवघर जिला प्रभारी उमेश कुमार वर्मा संस्था महासचिव श्याम कुंवर भारती,वित्त प्रबंधक हरिओम कुंवर भारती,प्रोग्राम ऑफिसर भवानी शंकर भारती, प्रधानाध्यापक श्री महादेव दास , कार्यकर्ता मीरा चक्रवर्ती, लखबीर सिंह ,शिक्षक _ प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।(Switch On Foundation)

 

मुख्य अतिथि श्री गोपेश ने सभी प्रतिभागियों कवियों और छात्र छात्राओं और मजदूरों को फाऊन डेसन के सौजन्य से टी शर्ट, टोपी , बैच, डायरी, कलम , चावल मिक्सचर और कैलेंडर प्रदान किया।

 

इससे पूर्व सभी अतिथियों का भी फूल गुलदस्ता तिलक चंदन और टोपी, टी शर्ट और जुट बैग देकर सम्मानित किया गया।

 

छात्रों में अंजू कुमारी, उषा कुमारी, रिंकी कुमारी, इशू कुमारी और रंजीत कुमार यादव आदि ने भाषण , नृत्य और काव्य पाठ में सराहनीय प्रस्तुति दिया।(Switch On Foundation)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Switch On Foundation

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ पुलिस सहायक प्लाटून कमांडर भर्ती, Apply Now | CG Police Platoon Commander Bharti 2024

 


Back to top button