ताकि याद करें लोग हमारा प्यार taaki yaad karen log hamaara pyaar
©गुरुदीन वर्मा, जी.आज़ाद
परिचय– बारां(राजस्थान)
उसी सनातन शाश्वत सत्य को,
जो सुना है मैंने ऋषि- मनीषियों से,
पढ़ा है जिसको मैंने धार्मिक ग्रन्थों में,
दिखती है जिनकी झलक व्यवहार में,
उसी सच को आज फिर बता रहा हूँ।
जैसा कि पीढ़ियों से होता आ रहा है,
या फिर शेष जो बचा है अब उसका,
उसी शेष को मैं शेष अपने शब्दों में,
करके श्रंगारित पर्यायवाची शब्दों से,
आज फिर लिख रहा हूँ मेरी रचना में।
सबकी तरहां मैंने भी देखे हैं ख्वाब,
और गुम हूँ उन्हीं ख्वाबों में सबकी तरहां,
लेकिन मालूम है मुझको की इस दुनिया में,
क्या-क्या घटित हो रहा है पल पल में,
उन्ही घटनाओं पर बोल रहा हूँ मैं।
मुझको भी हुआ है प्यार आपकी तरहां,
लेकिन मुजरिम हूँ मैं आपकी नजरों में,
बदनाम हूँ मैं यह हिम्मत करके जहाँ में,
सजा जो मुझको मिली है समाज में,
उसी सजा का सच बता रहा हूँ मैं।
मजनूं ,रांझे, रोमियो की तरह,
मैं हुआ हूँ पागल मोहब्बत में,
ताकि अमर हो हमारी मोहब्बत,
कुर्बानी उसी के लिए दे रहा हूँ ,
ताकि याद करें लोग हमारा प्यार।
so that people remember our love
To the same eternal eternal truth,
What I have heard from sages and sages,
which I have read in religious texts,
Whose glimpse is seen in practice,
I am telling the same truth again today.
As it has been happening for generations,
Or what is left of it now,
The rest of the rest in my own words,
with synonyms,
Today I am writing again in my creation.
Like everyone else, I have also seen dreams,
And I am lost in the same dreams like everyone else,
But I know that in this world,
What is happening moment by moment,
I am speaking on those incidents.
I have also got love like you,
But I am guilty in your eyes,
I am infamous for having this courage where I,
The punishment that I have received in the society,
I am telling the truth of that punishment.
Like Majnun, Ranjhe, Romeo,
I am madly in love,
So that our love is immortal,
I am sacrificing for that,
So that people remember our love.