.

ऑफलाइन एग्जाम को लेकर भड़के कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, छत्तीसगढ की घटना l ऑनलाइन बुलेटिन

रायगढ़ l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l कॉलेज की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग और ऑफलाइन के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। कॉलेज विद्यार्थियों के साथ राजनैतिक दलों के छात्र संगठन के नेता भी शामिल नजर आए। सभी ने परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

 

दरअसल कोरोना महामारी के संक्रमण काल में बंद शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय कुछ दिनों पूर्व ही खोला गया। जहां छात्र पढ़ाई के लिए आ रहे थे। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन हमारी वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन कराने की घोषणा की थी। जिसका छात्र संगठन और छात्रों ने विरोध दर्ज कर ऑनलाइन कराने की मांग की है। छात्र छात्रा हजारों की संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचकर अपनी मंशा जता चुके हैं।

 

वही विश्व विद्यालय प्रभारी सचिव ने कहा कि छात्रों ने जो ज्ञापन दिया है उसे हम अपने उच्च अधिकारी को अवगत करा कर परीक्षा ऑनलाइन होनी है या फिर ऑफलाइन इसकी जानकारी दे दी जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय की ओर हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं और एनएसयूआई के कार्यकर्ता कॉलेज जा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

 

छात्रों की मांग है कि वार्षिक परीक्षा कॉलेज प्रशासन के द्वारा ऑफलाइन कराने की घोषणा की थीए जिसका छात्र छात्राओं ने विरोध दर्ज किया, और कहा कि हमारी वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन ना कराकर ऑनलाइन करानी चाहिए। क्योंकि कोविड 19 के संक्रमण के कारण हमारी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है।

 

पिछले एक महीने में ही हम कॉलेज जा कर पढ़ाई कर रहे है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा संभव नहीं है। हम कॉलेज प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए।


Back to top button