.

शरीर को ठंडा रखते हैं ये 6 तरह के बीज, गर्मियों में रोज खाएं ये सीड्स; शरीर को मिलेगी एनर्जी, जानें-इनके और भी फायदे | Healthy Seeds

Healthy Seeds : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Small looking seeds are very beneficial for health. The scorching sun in the summer season leaves no stone unturned to spoil the health. Sometimes dizziness starts in the sun and sometimes there are problems like vomiting and nervousness due to sunstroke. In such a situation, efforts are made to include such things in the diet which cool the body and protect it from heat stroke. Here some such seeds are being mentioned which protect the body from dehydration, keep away the risk of heat stroke and do not let the heat get worse. Know which are these healthy seeds.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छोटे से दिखने वाले सीड्स (बीज) सेहत के लिए होते हैं बहुत ही फायदेमंद. गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप तबीयत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. कभी धूप में चक्कर आने लगते हैं तो कभी लू लगने पर उल्टी और घबराहट जैसी दिक्कतें हो जाती हैं. ऐसे में कोशिश रहती है कि खानपान में ऐसी चीजें शामिल की जाएं जो शरीर को ठंडक दें और गर्मी की मार से बचाए रख सकें.

 

यहां कुछ ऐसे ही बीजों (Seeds) का जिक्र किया जा रहा है जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाते हैं, लू (Loo) का खतरा दूर रखते हैं और गर्मी से तबीयत खराब नहीं होने देते. जानिए कौन-कौनसे हैं ये हेल्दी सीड्स. (Healthy Seeds)

 

गर्मियों के लिए ठंडे बीज

 

जीरा

 

जीरा के दाने शरीर को ठंडा रखने में कारगर साबित होते हैं. इन बीजों का सेवन करना भी आसान है. आप इन्हें सब्जी या दाल वगैरह में डाल सकते हैं या फिर जीरा पानी बनाकर पी सकते हैं. जीरा पानी बनाने के लिए एक गिलास पानी में जीरा भिगोकर रखें और इसके कुछ देर बाद छानकर यह पानी पी लें. (Healthy Seeds)

 

इलायची

 

इलायची के दानों को पाचन के लिए , हार्टबर्न, बॉडी रिलैक्स करने और उल्टी महसूस होने पर भी खाया जाता है. मुंह की ताजगी के लिए भी इलायची के दानों का सेवन होता है. इन दानों को गर्म पानी में चाय बनाकर पीने पर भी शरीर को ठंडक का एहसास होता है. आइस्ड टी बनाने में खासकर इन्हें डाला जा सकता है. (Healthy Seeds)

 

सब्जा

 

सब्जा को तुलसी के बीज (Basil Seeds) भी कहा जाता है. शरीर का तापमान कम करने और पेट को ठंडक देने के लिए इन बीजों को खाया जा सकता है. सब्जा को स्मूदी, शेक्स और फलूदा में डालकर भी खा सकते हैं. (Healthy Seeds)

 

सौंफ

 

होटल आदि में भी सौंफ खाने के बाद खूब दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सौंफ का सेवन शरीर को ठंडक भी देता है और पेट की दिक्कतों को दूर रखने में असरदार है. इन बीजों को सादा भी खाया जा सकता है और पानी में भिगोकर इनका पानी पीने पर भी फायदा मिलता है. (Healthy Seeds)

 

मेथी के दाने

 

औषधीय गुणों से भरपूर मेथी के दाने गर्मियों में खाने के लिए बेहद अच्छे हैं. ये बीज शरीर के तापमान को जरूरत से ज्यादा बढ़ने नहीं देते हैं. मेथी के दानों को रात में एक गिलास पानी में भिगोकर रखें और अगली सुबह छानकर पी लें. इस पानी को हल्का गर्म करके भी पिया जा सकता है. (Healthy Seeds)

 

धनिया के दाने

 

शरीर से टॉक्सिंस निकालकर ठंडक पाने के लिए धनिया के दानों का सेवन किया जा सकता है. इन बीजों को पानी में डुबोकर पी सकते हैं या फिर धनिया के दानों की चाय पीना भी फायदेमंद रहता है. (Healthy Seeds)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Healthy Seeds

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

नेपाल की ये हॉट हसीनाओं ने बदल दिया भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख, कातिलाना अदाओं और बोल्ड अंदाज के आगे बॉलीवुड हसीना भी है कम | Bhojpuri Bold-Hot Actress

 


Back to top button