.

Triumph की इन दो बाइक ने भारतीय मार्केट में मारी एन्ट्री, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जाने कीमत | Triumph Street Triple RS and Street Triple 765 R Launch

Triumph Street Triple RS and Street Triple 765 R Launch : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Triumph Motorcycles India has launched the 2023 Street Triple 765 RS and Street Triple 765 R in the domestic market at an initial price of Rs 10,16,640. The company has fixed the price of Street Triple 765 R at Rs 10 lakh 17 thousand (ex-showroom). Whereas, the price of 2023 Street Triple 765 RS variant is Rs 11 lakh 81 thousand (ex-showroom). The company has launched both these bikes in the premium segment category. In this news, we are giving you the features and engine of both the bikes and other information.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Triumph Motorcycles India ने घरेलू बाजार में 2023 Street Triple 765 RS और Street Triple 765 R को 10,16,640 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. Street Triple 765 R की कीमत कंपनी ने 10 लाख 17 हजार रुपये (एक्स शोरूम) तय की है. वहीं,2023 Street Triple 765 RS वेरिएंट की कीमत 11 लाख 81 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है. इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट कैटेगरी में लॉन्च किया है. हम इस खबर में आपको दोनों बाइक्स की फीचर्स और इंजन सहित अन्य जानकारी दे रहे हैं. (Triumph Street Triple RS and Street Triple 765 R Launch)

 

कैसी है 2023 Street Triple 765 रेंज?

 

2023 Street Triple 765 की स्टाइलिंग में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट के लिए एक शॉर्प डिजाइन दी गई है, जो कंपनी के प्रमुख रोडस्टर मॉडल स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस से प्रेरित है. 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज में बॉडीवर्क के लिए एक आक्रामक डिजाइन, 15-लीटर का फ्यूल टैंक, एक आकर्षक स्विंगआर्म और रेडिएटर काउल भी दिए गए हैं. (Triumph Street Triple RS and Street Triple 765 R Launch)

 

वहीं, आरएस वेरिएंट में बॉडी कलर्ड बेली पैन और एक इंटरचेंजेबल पिलियन सीट और एक लोअर चेन गार्ड के साथ एक पिलियन सीट काउल ऑफर किया गया है. Street Triple 765 R भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन- सिल्वर आइस और क्रिस्टल व्हाइट में उपलब्ध है. दूसरी ओर, 2023 Street Triple 765 RS को तीन पेंट थीम – सिल्वर आइस, कार्निवल रेड और कॉस्मिक येलो में पेश किया गया है. इनकी कीमतें कलर के हिसाब से अलग-अलग हैं. (Triumph Street Triple RS and Street Triple 765 R Launch)

 

कैसे हैं फीचर्स

 

ट्रॉयम्फ ने 2023 स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में फुल एलईडी लाइटिंग, कार्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, विली कंट्रोल, लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, क्विक शिफ्टर, राइडिंग के लिए रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं आरएस में लैप टाइमर, क्रूज कंट्रोल, पांच इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ, अतिरिक्त ट्रैक राइडिंग मोड मिलता है. (Triumph Street Triple RS and Street Triple 765 R Launch)

 

कितना दमदार इंजन

 

ट्रॉयम्फ की स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर में कंपनी ने 765 सीसी का इनलाइन तीन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन रखा गया है. इस इंजन से बाइक को 118.4 बीएचपी और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. वहीं स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस में भी यही इंजन दिया गया है. लेकिन इससे बाइक को 128.2 बीएचपी की पावर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. (Triumph Street Triple RS and Street Triple 765 R Launch)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Triumph Street Triple RS and Street Triple 765 R Launch

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आखिरकार मिल ही गया जवाब, पहले मुर्गी आई या अंडा आया? नहीं जानते जवाब तो जान लीजिये | Which Came First The Chicken or The Egg?

 


Back to top button