.

छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का ट्रांसफर: समीर बने मार्कफेड के MD, किरण को NRDA, भुवनेश के प्रभार में कटौती | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राज्य सरकार ने IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) संवर्ग के 3 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है। 2006 बैच के आईएएस भुवनेश यादव को राज्य बीज कृषि विकास विभाग के प्रबंध संचालक और कृषि मंडी बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया गया है। वे उच्च शिक्षा के सचिव सहित अन्य प्रभार पर रहेंगे।

 

सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक 2009 बैच के IAS किरण कौशल को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

2009 बैच के आईएएस समीर बिश्नोई को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मार्कफेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें महानिरीक्षक, पंजीयक एवं मुद्रांक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। विश्नोई के पास सीईओ छग इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) और विशेष सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार है।

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

 

हैदराबाद अभी निजामशाही से मुक्त हुआ नहीं | ऑनलाइन बुलेटिन

 

 

 


Back to top button