.

अब बिना स्ट्रेटनर के ऐसे करें बालों को सुरक्षित स्ट्रेट, यहां देखें आसान ट्रिक, तुरंत होगा आपका काम | Hair Straightening

Hair Straightening : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Nowadays, different types of heating tools are available in the market, which blow dry and straighten the hair, as well as mold them into different patterns. But, many times we either do not have a straightener or we avoid using heating tools on a daily basis. In such a situation, here are some such methods for you, which will straighten the hair without straightener or any other heating tool. It is also very easy to try these methods.(Hair Straightening)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल बाजार में अलग-अलग तरह के हीटिंग टूल्स मिलने लगे हैं जो बालों को ब्लो ड्राई और स्ट्रेट करने के साथ ही अलग-अलग पैटर्न में भी ढाल देते हैं. लेकिन, कई बार हमारे पास या तो स्ट्रेटनर नहीं होता या फिर हम रोज-रोज हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचते हैं. ऐसे में यहां आपके लिए कुछ ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं जो बालों को बिना स्ट्रेटनर या किसी और हीटिंग टूल के ही स्ट्रेट कर देंगे. इन तरीकों को आजमाना भी बेहद आसान है. (Hair Straightening)

 

बिना स्ट्रेटनर के बाल कैसे स्ट्रेट करें | How To Straight Hair Without Straightener

 

हेयर स्ट्रेटनिंग हेयर मास्क

 

हेयर स्ट्रेटनिंग हेयर मास्क (Hair Mask) भी बालों को प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट करने में मददगार होता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए अंडा, शहद और एवोकाडो को साथ मिक्स करें. अब इसे पूरे बालों पर लगाएं और तकरीबन एक घंटे बालों पर लगाए रखने के बाद धो लें. बाल स्ट्रेट नजर आने लगेंगे. (Hair Straightening)

 

हेयर रैपिंग

 

बाल स्ट्रेट करने का एक बेहद आसान तरीका है हेयर रैपिंग. इस टेक्नीक में बालों को सिर पर ही सीधे करके लपेटा जाता है और क्लिप्स लगाई जाती हैं. इसके बाद जब क्लिप्स हटाते हैं तो बाल स्ट्रेट हो जाते हैं. सबसे पहले बालों के टॉप सेक्शन से बाल लें और एक साइड से दूसरी साइड ले जाकर क्लिप लगा लें. पूरे सिर के बालों के साथ यही करें और बालों को क्लिप से सेक्योर करते रहें. रात में बालों को इस तरह लपेटें. बालों पर तौलिया या फिर कोई कपड़ा या हेड कवर लगाकर सोएं. सुबह उठकर क्लिप्स हटाएंगी तो बाल स्ट्रेट हो जाएंगे. (Hair Straightening)

 

बनाएं जूड़ा

 

बालों का सिंपल और प्लेन जूड़ा बनाकर सोने पर भी बाल स्ट्रेट हो सकते हैं. इस तरीको को आजमाने के लिए रात के समय बाल धो लें. अब गीले बालों को ऊपर पोनी टेल में बांधें. इसके बाद बालों को घुमाते हुए जूड़ा बनाएं. जितने सीधेतौर पर जूड़ा बनेगा उतने ही बाल सीधे होंगे. सुबह तक बाल सूख भी जाएंगे और खोलने पर स्ट्रेट भी नजर आने लगेंगे. (Hair Straightening)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair Straightening

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मानसून में पीएं ये 5 तरह की चाय, सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, शरीर को मिलेगी नई उर्जा | Healthy Teas For Rainy Season

 


Back to top button