.

डॉ. अम्बेडकर जन सर्वागीण विकास समिति का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न | Ambedkar Jayanti

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Dr. Ambedkar Jan Sarvageen Vikas Samiti organized a two-day program on the 132nd birth anniversary of Constitution maker Bharat Ratna Dr. Babasaheb Bhimrao Ramji Ambedkar. On the first day, on April 13, a grand bike and car rally was taken out in the under-construction auditorium, after decorating the idol of Baba Saheb and lighting the island, garlanding it. On the second day, on 14th April, the committee organized a social banquet with respect to social personalities in a colorful cultural program from 7 pm. (Ambedkar Jayanti)

Ambedkar Jayanti

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : डॉ. अम्बेडकर जन सर्वागीण विकास समिति ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडकर की 132 वीं जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। पहले दिन 13 अप्रैल को निर्माणाधीन सभागार में बाबा साहेब की मूर्ति की साज सज्जा व द्वीप प्रज्जविलत कर फूलमाला पहनाकर भव्य बाइक व कार रैली निकाली गई। दूसरे दिन 14 अप्रैल को समिति ने शाम 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामाजिक विभूतियों के सम्मान के साथ सामाजिक भोज का आयोजन किया गया।(Ambedkar Jayanti)

 

बता दें कि डॉ. अंबेडकर की जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष विभिन्न समाजों के साथ डुमार समाज से डॉ भीमराव अम्बेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर बेहद प्रसन्नता और उत्साह तथा हर्षोल्लास व धुमधाम से मनाई गई जिसे शहर में सराहना की जा रही है।

Ambedkar Jayanti

जयंती पूर्व 13 अप्रेल को बाबा साहब के निर्माणाधीन सभागार में मूर्ति की साज सज्जा व द्वीप प्रज्जविलत कर, फूलमाला पहनाकर पुष्पांजली अर्पित की गई। इसके बाद दोपहर में बाइक व कार द्वारा डी.जे. के साथ शोभायात्रा बापू उप नगर से प्रारंभ कर रेलवे क्षेत्र व पूरा शहर भ्रमण करते हुए डॉ. अम्बेडकर चौक पहुंचे और बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद शोभायात्रा में शामिल समाजिक बंधुओं व अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा बाबा साहब के जीवन पर उद्बोधन दिए गए। इस दौरान उत्साहित सदस्यों के द्वारा झूमते हुए प्रफ्फुलित होकर नृत्य भी किया गया। (Ambedkar Jayanti)

 

डॉ अम्बेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति ने दूसरे दिन 14 अप्रेल को शाम 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के उन सभी व्यक्तियों का सम्मान किया गया जिन्होंने समाजिक सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं और निभा भी रहें हैं। शहर में स्थापित तीन समाज- सुदर्शन समाज बिलासपुर, डुमार समाज विकास समिति बापू उप नगर और डुमार समाज कल्याण समिति डेवरीडीह के तीनों सम्माननीय अध्यक्षों श्री राजकुमार समुन्द्रे, श्री प्रवीण चौहान लल्ला, श्री संजय समुन्द्रे का शॉल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।

Ambedkar Jayanti

इसी तारतम्य में निर्माणाधीन डॉ अम्बेडकर सभागार के लिए सहयोग राशि दानदाताओं सर्व श्री मूल्लूराम इटकरे जी, श्रीमती निर्मला अमृत लाल खुरसेल जी, श्री अनंत कुमार हथगेन जी का भी आत्मीय सम्मान किया गया।

 

कार्यक्रम में मेलोडी म्युजिकल ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों ने बाबा साहब की जीवनी जन्म से निर्वाण तक की गाथा अपनी मधुर व जोशपूर्ण आवाज़ में सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध होकर नाचने और भावविभोर हो आंखें नम कर दिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समिति के पदाधिकारियों सदस्यों ने बेहद परिश्रम किया जिसकी सराहना शब्दों में नहीं की जा सकती है। (Ambedkar Jayanti)

Ambedkar Jayanti

इस समिति में जहां सचिव अजिताभ खुरसेल व उनके साथ नवयुवकों की टोली है तो 76 वर्षीय वयोवृद्ध संरक्षक श्री भरत लाल छड़िले एवं 65 वर्षीय बुजुर्ग श्री विनोद खुरसेल के क़दम से क़दम मिलाकर चलते हुए व मार्गदर्शन करने वाले उर्जावानों का साथ है। शांत और गंभीर किन्तु सजग रहकर अपने समिति के लिए किमती समय देने वाले अध्यक्ष श्री कमलकांत लालपुरी जी, उपाध्यक्ष नन्दू हटकेश्वर, कोषाध्यक्ष राजू खोटे जी व सत्येन्द्र खरे, निलेश्वर हटकेश्वर, मुकेश हटकेश्वर, संजय खुरसेल, सनोज नन्हेट, प्रकाश हथगेन आदि साथियों ने निष्ठापूर्वक समर्पित भाव से सहयोग दिया गया तब जाकर यह एतिहासिक दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Ambedkar Jayanti

डॉ. अम्बेडकर जन सर्वागीण विकास समिति ने कार्यक्रम के लिए सहयोग करने, साथ साथ चलते हुए कड़ी मेहनत करने वाले सभी साथियों, सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। समिति ने कार्यक्रम में शामिल नारी शक्ति को नमन कर कहा कि; इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा साहब को जानने, समझने की शुरुआत की वह मिल का पठार साबित होगा।

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आप भी सीधे गैस की आंच में पकाते हैं रोटी, तो हो जाएं सावधान | Roti facts

 


Back to top button