राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षामंत्री डॉ. कल्ला से मुलाकात समस्याओं से कराया अवगत | ऑनलाइन बुलेटिन
सिरोही | [राजस्थान बुलेटिन] | राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा एवं प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षामंत्री डॉ. बी. डी.कल्ला से जयपुर सिविल लाइंस आवास पर मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शिक्षामंत्री कल्ला को बताया कि संविदा आधार पर नियुक्त शिक्षकों को स्थाई होने के बाद नियुक्त तिथि से लाभ देने, सभी श्रेणी के शिक्षकों के तबादले व्यापक स्तर पर करने, जांच में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने, बेवजह शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाले प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यवाही करने सहित विभिन्न प्रकरणों से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, महामंत्री डॉ. हनवंत सिंह मेड़तिया, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा, महामंत्री (मुख्यालय) रामबाबू सिंह, तोषी मैडम आदि उपस्थित थे।