.

जिंदगी का रास्ता….

©गायकवाड विलास

परिचय- मिलिंद महाविद्यालय, लातूर, महाराष्ट्र


 

उस जिंदगी से क्या पूछ रहे हो तुम,

हाथों के लकीरों में ये क्या देख रहे हो तुम?

ये जिंदगी है,हरपल कई मुसीबतों से भरी,

उसी मुसीबतों से लड़कर ही तुम्हें यहां जीतना है।

 

मत पूछो इस ज़माने से हल उसी मुसीबतों का,

अब कौन इस जमाने में औरों की भलाई सोचता है।

अपना भी यहां रहा नहीं अपना इस ज़माने में,

इसीलिए वो अच्छाई का रास्ता तुम्हें यहां ख़ुदको ही ढूंढना है।

 

सदियों पहले की वो बात कुछ और थी,

हर आंगन में वहां अपनेपन की महक थी।

बीत गया वो ज़माना और बदल गया सबकुछ यहां पर,

ऐसे बदले हुए जमाने में सब है एक-दूसरे से बेखबर।

 

आज के इस जमाने में कोई देता नहीं किसी को सहारा,

तुम्हें ख़ुद ही ढूंढना है अपने मंजिल का किनारा।

ये जिंदगी लेती है इम्तिहान और ज़माना है वो नया,

ऐसे ज़माने में सिर्फ तेरा है खुदका वो अपना साया।

 

उस जिंदगी से क्या पूछ रहे हो तुम,

हाथों के लकीरों में ये क्या देख रहे हो तुम?

चलें गए वो दिन और ढह गई वो इन्सानियत की दीवारें,

इसीलिए इस ज़माने से तू जिंदगी का रास्ता पूछ मत प्यारे – – – पूछ मत प्यारे।

 

गायकवाड विलास

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती | DHS Andaman And Nicobar Bharti 2023
READ

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

विश्व परिचारिका दिवस….

 

Related Articles

Back to top button