.

विश्व परिचारिका दिवस….

©तिलक तनौदी ‘स्वच्छंद’ 

परिचय- रायगढ़, छत्तीसगढ़


 

 

हे परिचारिका!

तुम ही हो निहारिका

तेरे हाथों से अनेक जीवन

को उजाला मिला।

अनेक चेहरे

खुशियों से खिला।

सामान्य व संक्रामक

हर एक बीमारी

बड़े से बड़ा महामारी

पर सदा पड़ती भारी।

अपने आप की

परवाह किए बिना

अडिग हो तान सीना

रोग-रोगी के निकट

जाकर करती उपचार,

साथ रखती मृदु व्यवहार।

ऐसे व्यक्तित्व का

आओ करें सम्मान।

हे नर्स! तेरी जय

बिना किसी भय,

तुम तत्पर रहती

सेवा भाव से

कर्म करती महान।

आप में अधिक संज्ञान

साथ चिकित्सा विज्ञान

आपने रोग को

जड़ से मिटाई

आपके लगन, त्याग,

समर्पण की दुहाई,

आपको नर्सेज दिवस की

हार्दिक बधाई।

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मां; Maa तुम महान् हो…


Back to top button