.

पुलवामा के शहीदों को नमन | newsforum

©नीरज सिंह कर्दम, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश

परिचय : शिक्षा – 12th,  रुचि – कविता लिखना, अवार्ड- डॉ भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2019, डॉ. भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2020-21 के लिए चयनित.


 

कभी नहीं संघर्ष से

इतिहास हमारा हारा,

शहीद हुए जो वीर जवां

उन्हें नमन हमारा ।

 

पुलवामा हमले में

सड़कें वहां की लहुलुहान हुई

किसी ने खोया बेटा, किसी ने पिता…

वीर शहीदों की कुर्बानी से आंखें सबकी नम हुई ।

 

स्वर्ग की गोद ये

कैसा नरक पसरा हुआ है

पग पग छाया आतंकवाद

हर ज़र्रा खून से लाल हुआ है ।

 

पुलवामा आतंकवादी हमले में

अपनी कीमती जान गंवाई है,

अपने प्राणों की कुर्बानी देकर

तुमने अमर गाथा गाई है ।

 

बहन भाई का वीर दूर हुआ

बीबी के कंगन टूट गए,

पिता की लाठी टूटी

मां का लाल दूर हुआ ।

 

कर दिया न्यौछावर तन मन अपना

इस देश गौरव, देश की शान है,

न कोई अभिमान है

बस तिरंगा ही उनकी जान है ।

 

कभी नहीं संघर्ष से

इतिहास हमारा हारा,

शहीद हुए जो वीर जवां

उन्हें नमन हमारा ।

 


पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर शहीदों को विन्रम श्रद्धांजलि व कोटी कोटी नमन?


Back to top button