.

हेलीकॉप्टर खरीदने करोड़पति भिखारी मांग रहा भीख, कई जगह खरीद चुका है प्रॉपर्टी heleekoptar khareedane karodapati bhikhaaree maang raha bheekh, kaee jagah khareed chuka hai propartee

भोपाल | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | सागर जिले के सुरखी में एक बाबा का अनोखा अंदाज देखने को मिला हैं। यह बाबा पेटीएम से भीख लेते है। झुन-झुन बाबा डिजिटल भिखारी के तौर पर पूरे इलाके में मशहूर हैं। उनके बेटे ने अपने फोन में पे टीएम इंस्टॉल किया हुआ जिस पर भीख के पैसे जमा होते हैं। अगर किसी के पास कैश ना हो तो वो बाबा को पैसे पेटीएम कर देते है। बाबा ने बताया कि भीख मांगकर 40-50 लाख रुपए इकठ्ठा कर लिए है। उनकी इंदौर, सागर में प्रॉपर्टी भी है। और अब वे सिर्फ एक हेलीकॉप्टर लेना चाहते है।

 

इससे पहले भी कई ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है जहां अब भीख मांगने वाले भी पेटीएम के माध्यम से पैसे ले रहे हैं।

 

दरअसल भीख मांगने वाले बाबा का नाम झुनझुन बाबा है। और चौका देने वाली बात यह है कि बाबा गरीब नहीं है बल्कि भीख वो हैलीकॉप्टर लेने की तमन्ना के चलते भीख मांग रहे है। बाबा की इच्छा है कि उनके पास हैलीकॉप्टर हो। और उसी सपने को पूरा करने के लिए भीख मांग रहे है।

 

बाबा ने बताया कि उन्होंने अब तक भीख मांगकर 40-50 लाख रुपए इकठ्ठा कर लिए है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी इंदौर, सागर में प्रॉपर्टी भी है। और अब वे सिर्फ एक हेलीकॉप्टर लेना चाहते है। जैसे ही हेलीकॉप्टर लेने के लिए पैसे हो जाएंगे बाबा खरीद लेंगे।

 

 

दरअसल बाबा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा के हाथों में एक बर्तन रहता है। इस बर्तन में जिसकी जो श्रद्धा होती है वो उतनी धनराशि डाल देता है। अगर किसी के पास कैश ना हो तो वो बाबा को पैसे पेटीएम भी कर सकता है। इसके लिए बाब ने भीख वाले बर्तन के ऊपर अपना पेटीएम नंबर लिखा हुआ है।

 

इससे पहले एमपी के छिंदवाड़ा जिले से भी ऐसी एक खबर सामने आई थी। जहां एक शख्स डिजिटल तरीके से भीख मांगकर अपना गुजारा करता है। हेमंत सूर्यवंशी नाम का शख्स अपने हाथ में डिजिटल लेन-देन का बारकोड लेकर लोगों से भीख मांगता है। शख्स का कहना है कि जब वो भीख मांगता है तो कई लोग चिल्लर या चेंज नहीं होने का हवाला देते थे। अब उसने डिजिटल तकनीक का सहारा लेते हुए बारकोड के जरिए भीख लेना शुरू किया है।

 

जानकारी के अनुसार हेमंत सूर्यवंशी पहले नगर पालिका परिषद में काम करता था। लेकिन किसी वजह से उसकी नौकरी चली गई। नौकरी जाने के गम में वहां लगातार इधर-उधर भटकता रहा। बाद में वह भीख मांगने लगा और इसी से अपनी जिंदगी गुजार रहा है।

 

 

 

 

Millionaire beggar is begging to buy helicopter, has bought property in many places

 

 

Bhopal | [Madhya Pradesh Bulletin] | A unique style of Baba has been seen in Surkhi of Sagar district. This Baba takes begging from Paytm. Jhun-Jhun Baba is famous in the whole area as a digital beggar. His son installed PayTM in his phone on which begging money is deposited. If someone does not have cash, then he gives money to Baba in Paytm. Baba told that he has collected 40-50 lakh rupees by begging. He also has a property in Indore, Sagar. And now they just want to get a helicopter.

 

Even before this, many such information has been received where now beggars are also taking money through Paytm.

 

Actually the name of the beggar Baba is Jhunjhun Baba. And the shocking thing is that Baba is not poor, but he is begging because of his desire to get a helicopter. Baba wishes that he should have a helicopter. And begging to fulfill that dream.

 

Baba told that till now he has collected 40-50 lakh rupees by begging. He also told that he also has a property in Indore, Sagar. And now they just want to get a helicopter. As soon as there is money to get the helicopter, Baba will buy it.

 

 

Actually Baba’s video has also gone viral on social media. It can be seen in that video that Baba has a pot in his hands. The person who has faith in this vessel puts that amount of money. If someone does not have cash, then he can also pay Paytm money to Baba. For this, Baba has written his Paytm number on the begging vessel.

 

Earlier one such news had also come out from Chhindwara district of MP. Where a person earns his living by begging in a digital way. A person named Hemant Suryavanshi begs people with a barcode of digital transactions in his hand. The person says that when he begged, many people used to refer to Chillar or not having change. Now he has started begging through barcodes, taking the help of digital technology.

 

According to the information, Hemant Suryavanshi earlier used to work in the Municipal Council. But due to some reason he lost his job. In the sorrow of losing his job, he kept wandering here and there. Later he started begging and is living his life by this.

 

 

पूजा-पाठ के नाम पर रेप, महिला के विरोध पर बाबा ने कहा- बच्चा ऐसे ही होता है, गिरफ्तार pooja-paath ke naam par rep, mahila ke virodh par baaba ne kaha- bachcha aise hee hota hai, giraphtaar

 

 

 


Back to top button