.

किसानों से बोले केसीआर, आप बदल सकते हैं सरकार, जानें क्या है मायने kisaanon se bole keseeaar, aap badal sakate hain sarakaar, jaanen kya hai maayane

चंडीगढ़ | [पंजाब बुलेटिन] | रविवार को वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव चंडीगढ पहुंचे। चंद्रशेखर राव इन दिनों क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। साथ ही वह 2024 के चुनाव के लिए भूमिका तैयार करने में लगे हुए हैं। उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे तब तक आंदोलन करते रहें जब तक कि उन्हें MSP की संवैधानिक गारंटी नहीं मिल जाती।

 

उन्होंने कहा, किसान जब चाहें सरकार बदल सकते हैं। उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, किसान पूरे देश में आंदोलन करें। हम लोग विपक्षी पार्टियों को साथ लेकर पूरा समर्थन करेंगे। किसानों को इस तरह संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में कदम जमाने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने चंडीगढ़ में मृतक किसानों के परिवार वालों को 3-3 लाख रुपये की मदद राशि भी दी।

 

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, किसान आंदोलन पूरे देश के लिए था न कि केवल पंजाब और हरियाणा के किसानों के लिए। केंद्र सरकार स्टेडियम को जेल बना देना चाहती थी लेकिन हमने ऐसा होने नहीं दिया। यहां तक कि मैं खुद आंदोलन से ही निकला हूं। अन्ना आंदोलन से। सरकार तब भी यही काम करती थी। मैं खुद कई दिनों तक स्टेडियम में रहा।

 

इस कार्यक्रम में किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे राकेश टिकैत भी पहुंचे थे। केसीआर ने अपने भाषण की शुरुआत में ही उनका नाम लिया। राव ने उर्वरकों की कीमते और MSP को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की।

 

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केसीआर ने कहा कि पहले बड़ी संख्या में किसान आंत्महत्या करते थे। बिजली की सुविधा नहीं थी लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद बिजली की समस्या का समाधान किया गया। हम 24 घंटे फ्री बिजली देते हैं। केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब राज्य किसानों के लिए कुछ करने लगते हैं तो उन्होंने अच्छा नहीं लगता है।

 

बता दें कि इन दिनों केसीआर क्षेत्रीय दलों के नेताओं को साधने में लगे हैं। बीते दिनों उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। अब वह 26 मई को बेंगलुरु में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मिलने वाले हैं।

 

 

KCR told the farmers, you can change the government, know what it means

 

Chandigarh | [Punjab Bulletin] | On Sunday, he along with Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Punjab Chief Minister Bhagwant Mann, Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao reached Chandigarh. Chandrashekhar Rao is meeting prominent leaders of regional parties these days. At the same time, he is engaged in preparing the role for the 2024 elections. He paid tribute to the farmers who lost their lives during the farmers’ movement. He asked the farmers to keep on agitating till they got the constitutional guarantee of MSP.

 

“Farmers can change the government whenever they want. It’s not a big deal for them. He said, farmers should agitate across the country. We will fully support the opposition parties by taking them along. Addressing the farmers in this way, he has started trying to establish a foothold in national politics. He also gave an amount of Rs.3 lakh each to the families of the deceased farmers in Chandigarh.

 

On this occasion, Arvind Kejriwal said, the farmers’ movement was for the whole country and not only for the farmers of Punjab and Haryana. The central government wanted to turn the stadium into a jail but we did not allow it to happen. Even I myself came out of the movement. Anna movement. The government used to do the same thing even then. I myself stayed in the stadium for several days.

 

Rakesh Tikait, who was the main face of the farmers’ movement, had also reached this program. KCR took his name at the beginning of his speech. Rao tried to surround the central government regarding the prices of fertilizers and MSP.

 

 

Counting the achievements of his government, KCR said that earlier a large number of farmers used to commit suicide. There was no electricity facility but after the formation of our government, the problem of electricity was solved. We provide 24 hours free electricity. Hitting out at the Centre, he said that when states start doing something for the farmers, they do not like it.

 

Let us inform that these days KCR is engaged in cultivating the leaders of regional parties. Recently, he met SP chief Akhilesh Yadav. Now he is scheduled to meet former PM HD Deve Gowda in Bengaluru on 26 May.

 

 

 

 

 

आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला दोषी aay se adhik sampatti maamale mein hariyaana ke poorv seeem om prakaash chautaala doshee

 


Back to top button